36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियां नहीं हैं महफूज, रक्षक पर भी नहीं रह गया विश्वास

असामाजिक तत्व व अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन रही हैं बेटियां भागलपुर : महिला या बच्ची के लिए शहर व आसपास का इलाका महफूज नहीं रह गया है. प्रतिदिन छेड़खानी, दुष्कर्म, प्रताड़ना जैसे मामले सामने आ रहे हैं. रिश्तों में विश्वास की नींव दरक गयी है. रक्षक की भूमिका निभानेवाले कुछ पुलिसकर्मी भी विश्वसनीय नहीं […]

असामाजिक तत्व व अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन रही हैं बेटियां

भागलपुर : महिला या बच्ची के लिए शहर व आसपास का इलाका महफूज नहीं रह गया है. प्रतिदिन छेड़खानी, दुष्कर्म, प्रताड़ना जैसे मामले सामने आ रहे हैं. रिश्तों में विश्वास की नींव दरक गयी है. रक्षक की भूमिका निभानेवाले कुछ पुलिसकर्मी भी विश्वसनीय नहीं रह गये हैं. कई मामले हैं जो थानों तक पहुंच भी नहीं पाते हैं. कुल मिला कर स्थिति बेहद गंभीर है.
28 मार्च 2017 को बरारी थाना क्षेत्र की एक महिला के घर पर उसकी छोटी बहन का पति मेहमान बन कर आया. इस दौरान उसकी खूब आवाभगत हुई. मौका मिलते ही महिला की इज्जत उसकी ही छोटी बहन का पति लूट लेता है. मामला दर्ज हुआ. कई महीने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा.
19 नवंबर की शाम को बिहपुर की मिल्की गांव निवासी छात्रा एसएम कॉलेज रोड स्थित एक लॉज में रहती थी. उसके साथ उसी रात में जोगसर थानाक्षेत्र स्थित मां भगवती अपार्टमेंट में उसकी रूम मेट के चाचा व उसके रिश्तेदार ने शराब पिला कर गैंगरेप किया. दोनों आराेपित अभी तक फरार हैं.
लोदीपुर थानाक्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती को थानाक्षेत्र के बंगला कोठी मधु चौक निवासी युवक पहले अपने प्यार के जाल में फंसाता है, फिर शादी का झांसा देकर अपने कमरे में एक-दो दिन नहीं, बल्कि 20 दिन तक यौन शोषण करता है. पीड़िता बरारी थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक न्याय की गुहार लगा रही है. आरोपित अभी भी पुलिस से बेखाैफ होकर घूम रहा है.
एक लड़की को एक युवक पहले से छेड़ता रहता था. इसके बाद लड़की गांव से खंजरपुर इलाके में रह कर पढ़ाई करने आ गयी. उक्त युवक अपने साथियों के साथ कोचिंग से पढ़ कर होस्टल जा रही युवती को छेड़ने लगा. लड़की ने जोगसर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें अपहरण के प्रयास का भी आरोप लगाया. पुलिस युवक को तलाश कर रही है. यह मामला गत 27 नवंबर को प्रकाश में आया.
बांका जिले की रहनेवाली इंटर की छात्रा भागलपुर में रह कर कोचिंग करती थी. डेढ़ साल पहले ट्रेनी सिपाही वीरेंद्र ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. इसके शादी का झांसा देकर न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि गर्भवती होने पर दवा खिला कर गर्भपात भी करा दिया. महिला थाने में गत 27 नवंबर को मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसे बुधवार को जेल भेज दिया.
किसी पर विश्वास करना मुश्किल
अक्सर देखा गया है कि दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की उम्र कम (12 से 25 वर्ष के बीच) होती है, जबकि अपराधी अधिक उम्र, कभी-कभी तो अधेड़ की उम्र वाले होते हैं. उम्र के इस फासले का कारण यह होता है कि दुष्कर्मी यह सोचता है कि अपने अधिक उम्र या फिर नजदीकी रिश्ते की आड़ में उसके कुकर्म छिप जायेंगे. पीड़िता डर के मारे किसी से कहेगी नहीं.
मां-बाप काे बचपन से ही बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में बताना चाहिए. टीन एज के बच्चों की एक्टिविटी व उसके व्यवहार पर नजर रखें. मां-बाप का लबादा छोड़ दोस्त बनें. अगर उसका व्यवहार असामान्य लगे तो प्यार से उसे बात करें. घर में बेटियों-बहनों को अकेले न छोड़ें. दुष्कर्म या फिर छेड़खानी होने के बाद पीड़िता को डांटे नहीं बल्कि उसे प्यार करें. यहीं वक्त होता है जब आपके प्यार-सहयोग की सर्वाधिक जरूरत होती है.
डॉ अशोक कुमार भगत, अध्यक्ष, मनाेरोग विभाग, जेएलएनएमसीएच
कम उम्र से ही बच्चों को सिखाएं गुड टच-बैड टच
रेप या फिर छेड़खानी की घटना को छिपाएं नहीं. कई बार छिपाने से भविष्य में और भी बुरे परिणाम निकलते हैं. घटना घटित होने पर इसकी शिकायत महिला थाने पर करें. पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जायेगी और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपीएसएसपी, भागलपुर
छेड़खानी व यौन शोषण में बहुत कम केस में बाहरी
लोग होते हैं. अधिकतर घटना में जान-पहचान के लोग ही होते हैं. बिना विचार किये लड़कियां, महिलाएं तुरंत दोस्ती कर लेती हैं. ऐसी जगहों पर जाती हैं, जहां नहीं जाना चाहिए. विवाह का झांसा का मामला अधिक सामने आ रहा रहा है. इस पर न्यायालय और समाज सब चिंतित है. इसका एक ही निदान है कि लड़कियां सतर्क रहें. उनकी इच्छा के विरुद्ध छोटी सी बात भी हो तो खुल कर विरोध करें. स्वतंत्रता का इस्तेमाल पॉजिटिव रूप में करना चाहिए. सर्तकता भी बेहद जरूरी है.
प्रो पीके सिन्हा, वरीय शिक्षक, पीजी समाजशास्त्र विभाग, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें