27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिसंबर से मिलेगी हर सहूलियत

एसबीपीडीसीएल ने संभाला काम. पांच विद्युत सब डिवीजन में खुला कलेक्शन काउंटर भागलपुर : सरकारी बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड फ्रेंचाइजी एरिया में बिजली की व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में कदम तेज कर दी है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई शिकायत की गुंजाइश नहीं रहे. फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त होने […]

एसबीपीडीसीएल ने संभाला काम. पांच विद्युत सब डिवीजन में खुला कलेक्शन काउंटर

भागलपुर : सरकारी बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड फ्रेंचाइजी एरिया में बिजली की व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में कदम तेज कर दी है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई शिकायत की गुंजाइश नहीं रहे. फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त होने के तीसरे दिन मंगलवार को एरिया बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस, कचहरी चौक स्थित तिलामांझी विद्युत सब डिवीजन, टीएनबी कॉलेज के सामने नाथनगर विद्युत सब डिवीजन, अलीगंज विद्युत सब डिवीजन व कहलगांव विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में बिल काउंटर खोला और उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान लिया.
एरिया विद्युत बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर से पूर्ण रूप से विद्युत डिवीजन, सब डिवीजन व सेक्शन ऑफिस उपभोक्ताओं के लिए काम करने लगेंगे. डाटा माइग्रेशन का काम भी पूरा हो जायेगा. आउट सोर्स बिलिंग एजेंसी भी मीटर रीडिंग व बिलिंग के लिए काम करने लगेगी. काउंटर खुलने के साथ ही उपभोक्ताओं की भीड़ पहुंची और उन्होंने बीइडीसीपीएल के आइडी पर ही बिल का भुगतान किया. कचहरी चौक स्थित बिजली ऑफिस में उपभोक्ताओं ने लंबी लाइन में लग कर बिल जमा किया. नाथनगर में भी बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं की लंबी लाइन रही. मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस में भी दो काउंटर की व्यवस्था थी, जहां उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में सहूलियत मिली. उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़ा.
मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस का कराया जा रहा रंग-रोगन
मोजाहिदपुर थाने के सामने विद्युत डिवीजन व सब डिवीजन कार्यालय के लिए बिल्डिंग का रंग-रोगन कराया जा रहा है. यहां असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर ने योगदान दे दिया है. पुराने और जर्जर हो चुके भवन की मरम्मत के लिए हेड क्वार्टर ने फंड उपलब्ध करा दिया है. अधिकारियों के अनुसार मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस के रखरखाव कार्य पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च होंगे.
आज आयेंगे हेड क्वार्टर से फिनांस के महाप्रबंधक
फ्रेंचाइजी एरिया में बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम कराने के लिए बुधवार को हेड क्वार्टर से महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार आयेंगे. श्री कुमार उपमहाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह सहित इंजीनियरों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद विद्युत डिवीजन, सब डिवीजन, सेक्शन कार्यालय सहित विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण करेंगे.
एक दिसंबर से फ्रेंचाइजी एरिया में सरकारी बिजली कंपनी पूर्ण रूप से काम करने लगेगी. इससे पहले की सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. बिलिंग एजेंसी बिलिंग व मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी संभाल लेगी. डाटा माइग्रेशन का काम भी पूरा कर लिया जायेगा.
सुरेश प्रसाद सिंह, उपमहाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता, भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया, भागलपुर (बेसा)
ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र
बिहार बिजली मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार दुबे ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पत्र लिखा है और बीइडीसीपीएल के कमागारों को सरकारी बिजली कंपनी में समायोजन करने की मांग की है. उन्होंने सहानुभूति पूर्वक यथाशीघ्र निर्णय लेने का उनसे अनुरोध किया है. इससे कामगारों में व्याप्त असमंजस व असुरक्षा की भावना दूर होगी. रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें