विभाग ने 38 जिलों की अक्तूबर को जारी की रैंकिंग
Advertisement
जमीन खरीद-बिक्री की कमाई में हम नंबर-1
विभाग ने 38 जिलों की अक्तूबर को जारी की रैंकिंग भागलपुर : सात निश्चय के विभिन्न योजनाओं में फिसड्डी रैंकिंग से निराश जिले वासियों को निबंधन विभाग की नंबर-1 की रैंकिंग ने राहत प्रदान की है. निबंधन विभाग की 38 जिलों में स्टांप शुल्क से होनेवाली कमाई में सबसे अधिक भागलपुर की रही है. अक्तूबर […]
भागलपुर : सात निश्चय के विभिन्न योजनाओं में फिसड्डी रैंकिंग से निराश जिले वासियों को निबंधन विभाग की नंबर-1 की रैंकिंग ने राहत प्रदान की है. निबंधन विभाग की 38 जिलों में स्टांप शुल्क से होनेवाली कमाई में सबसे अधिक भागलपुर की रही है. अक्तूबर तक जिला ने तय लक्ष्य का 52.07 फीसदी हिस्सा अर्जित कर लिया है. अप्रैल से लेकर अक्तूबर तक सात माह में राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि सात निश्चय के कामों की रैंकिंग में जिला का परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं है.
शहरी क्षेत्र में रजिस्ट्री में आयी तेजी : निबंधन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो फ्लैट की रजिस्ट्री अधिक हो रही है. जानकारों की मानें तो ऑफर के कारण फिर से फ्लैट में लोगों का निवेश बढ़ा है. इस कारण जमीन की अपेक्षा फ्लैट की बिक्री से राजस्व बढ़ा है. कारोबारी बताते हैं कि पूस के महीने में जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने से लोग बचते हैं. इस कारण दिसंबर व जनवरी में जमीन रजिस्ट्री दफ्तरों में भीड़ कम हो जाती है.
यह है कुछ बड़े जिलों की रैंकिंग
मासिक
रैंक जिला लक्ष्य उपलब्धि%
1 भागलपुर 11.06 करोड़ 92.22
3 नालंदा 8.04 करोड़ 80.60
6 कटिहार 7.17 करोड़ 77.27
19 पटना 64.43 करोड़ 69.10
22 मुजफ्फरपुर 19.31 करोड़ 67.17
28 पूर्णिया 9.98 करोड़ 64.93
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement