गैंगरेप मामला. मेडिकल बोर्ड ने की पीड़िता के स्वास्थ्य की जांच
Advertisement
पुलिस का दावा फेल, मेडिकल बोर्ड ने माना छात्रा से हुआ है गैंगरेप
गैंगरेप मामला. मेडिकल बोर्ड ने की पीड़िता के स्वास्थ्य की जांच भागलपुर : पैथोलॉजी जांच एवं तफ्तीश के जरिये इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप न होने का दावा करने वाली पुलिस का दावा शुक्रवार को फेल हो गया. मेडिकल सूत्रों की मानें तो, जेएलएनएमसीएच प्रशासन द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने शुक्रवार को दिये रिपोर्ट […]
भागलपुर : पैथोलॉजी जांच एवं तफ्तीश के जरिये इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप न होने का दावा करने वाली पुलिस का दावा शुक्रवार को फेल हो गया. मेडिकल सूत्रों की मानें तो, जेएलएनएमसीएच प्रशासन द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने शुक्रवार को दिये रिपोर्ट में मान लिया कि इंटर की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है. मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को हॉस्पिटल के अधीक्षक ने एसएसपी मनोज कुमार को सौंप दिया. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लग गयी है
तो शुक्रवार को दोनों के घर की कुर्की के लिए कोर्ट में प्रे करने का निर्णय लिया है. मेडिकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गठित मेडिकल बोर्ड ने तीन बिंदुओं पर जांचोपरांत एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी है. मेडिकल बोर्ड ने सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे रिपोर्ट सहित अन्य बिंदुओं पर जांचोपरांत मेडिकल अधिकारियों ने माना कि छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. छात्रा के प्राइवेट पार्ट पर जख्म एवं खरोंच के निशान मिले हैं. सिर में चोट और शरीर के विभिन्न हिस्सों में खरोंच के निशान मिले हैं. एक्सरे रिपोर्ट में पाया गया है कि पीड़िता नाबालिग है.
एसएसपी की पहल के बाद गठित हुआ था मेडिकल बोर्ड : मेडिकल की रिपोर्ट में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला न आने के बाद जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे थे. इसकी गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने बुधवार को छात्रा का दोबारा मेडिकल जांच के लिए पत्र लिखा था. इसी पत्र के आधार पर जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राम चरित्र मंडल ने तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया था. जिसमें सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ उपेंद्रनाथ, एफएमटी के एचओडी डॉ संदीप लाल और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष अनुपमा सिन्हा को रखा गया था. इस बोर्ड ने हॉस्पिटल के अधीक्षक को शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दे दी जिसे अधीक्षक ने एसएसपी मनोज कुमार को भेज दिया.
इधर एक दिन पूर्व गुरुवार को न्यायालय से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित मनीष कुमार व सन्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इनकी गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर की अगुवाई में तीन टीम का गठन किया गया. इस टीम में शहर के तीन तेजतर्रार थानेदार को शामिल किया गया है. बीते तीन दिन के अंदर इस टीम ने भागलपुर व जिले के विभिन्न जिलों में दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी. फरार आरोपितों बारे में कहा जा रहा है कि इन सबने अपना ठिकाना जिले के बाहर बना लिया है. ये अपना लोकेशन लगातार बदल रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों के टावर लोकेशन अलग-अलग आ रहे थे.
लेकिन अब पुलिस के पास माैजूद मोबाइल नंबर का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है. पुलिस ने अब इनके मोबाइल के आइएमइआइ नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है ताकि नये नंबर को जाना जा सके.
पूछताछ में मनीष का साला कुछ नहीं बता रहा : गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनीष के साले राजीव को बीते दिनों मनाली चौक से गिरफ्तार किया गया. मनीष से लगातार टच में रहने के कारण पुलिस इसकी गिरफ्तारी को अहम मान रही थी. लेकिन इसके द्वारा पुलिस को दी गयी विभिन्न जानकारी पुलिस को मनीष तक नहीं पहुंचा सकी. दूसरी ओर पुलिस टीम ने मनीष के नवगछिया के नगरह स्थित घर के आसपास भी अपना जाल बिछा रखा है.
पीड़िता का हुआ सिटी स्कैन अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे
मेडिकल बोर्ड ने सौंपी एसएसपी को अपनी जांच रिपोर्ट
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाये गये तीन थानेदार
सन्नी का भी नहीं लग रहा सुराग
आरोपित सन्नी को गिरफ्तार करने के पुलिस प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पटना, पूर्णिया सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. पुलिस इसके करीबी तक पहुंच भी गयी थी लेकिन उससे कोई खास जानकारी नहीं मिली, जिससे यह पुलिस के पहुंच से दूर बना हुआ है. लगातार यह अपना ठिकाना बदल रहा है.
आत्मसमर्पण कर सकते हैं आरोपित : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित दोनों युवक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि दोनों आरोपितों अधिवक्ताओं से संपर्क में है.
कुर्की के लिए आज सीजेएम कोर्ट में पुलिस करेगी प्रे : मामले को लीड कर रहे सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने बताया कि अब फरार चल रहे मनीष व सन्नी की गिरफ्तारी के लिए कुर्की की कार्रवाई का सहारा लेगी. इसके लिए शनिवार को पुलिस सीजेएम कोर्ट में मनीष व सन्नी के घर की कुर्की के लिए प्रे करेगी. ताकि गैंगरेप के आरोपित दोनों आरोपितों पर दबाव बनाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement