भागलपुर : आरटीआइ कार्यकर्ता अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू की हत्याकांड में जांच कर रही एसआइटी के हेड शहरयार अख्तर को हटा दिया गया है. एसआइटी हेड का जिम्मा कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल को मिला है. आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने शुक्रवार को समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. एसआइटी में एक और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी बेगूसराय में तैनात एसआइ कुमार अजनबी को शामिल किया गया है.
आइजी ने एसएसपी मनोज कुमार को स्वयं आरजू हत्याकांड की निगरानी करने एवं मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी कर घटना का पटाक्षेप करने के लिए कहा है. बैठक में आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े, डीआइजी विकास वैभव व एसएसपी मनोज कुमार मौजूद रहे. बता दें कि 11 अक्तूबर को आरटीआइ कार्यकर्ता अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू की हत्या हो गयी थी. विधिज्ञ संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल व महासचिव संजय कुमार मोदी ने पिछले दिनों डीआइजी से मिलकर एसआइटी हेड शहरयार अख्तर व हबीबपुर थाना प्रभारी इंद्रजीत बैठा को टीम से हटाने की मांग रखी थी.