कहा, सच्चाई को दबाने का किया जा रहा प्रयास
Advertisement
परिजनों ने सबूत व मेडिकल जांच पर उठाये सवाल
कहा, सच्चाई को दबाने का किया जा रहा प्रयास इंटर छात्रा से गैंगरेप का मामला भागलपुर : मेडिकल जांच की रिपोर्ट व पुलिसिया तफ्तीश के दौरान पुलिस को मिले सबूत के बाद अब पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों द्वारा लगाये गये अपहरण, बंधक बनाकर गैंगरेप करने के आरोप पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन अब […]
इंटर छात्रा
से गैंगरेप
का मामला
भागलपुर : मेडिकल जांच की रिपोर्ट व पुलिसिया तफ्तीश के दौरान पुलिस को मिले सबूत के बाद अब पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों द्वारा लगाये गये अपहरण, बंधक बनाकर गैंगरेप करने के आरोप पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन अब परिजन पुलिस सबूत व मेडिकल रिपोर्ट को सिरे से नकारते हुए सच को दबाने की साजिश करार देने लगे हैं. पीड़िता के परिजनों के अनुसार मेडिकल जांच के नाम पर पीड़िता का लिया गया वेजाइनल स्वॉब की सैंपलिंग ही गलत तरीके से की गयी थी, जिससे जांच में न तो सेक्सुअल रिलेशन और न ही उसके वेजाइनल में स्पर्म पाया गया.
परिजनाें का यह आरोप, इस आधार पर सही हो सकते हैं कि अगर वेजाइनल स्वॉब पीड़िता के यूटरस (गर्भाशय) के समीप से लेने के बजाय योनि के कम गहराई से लिया गया होगा, तो रिपोर्ट में न तो स्पर्म मिलेगा और न ही रेप की पुष्टि हो सकेगी. एक चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ज्यादातर वेजाइनल स्वॉब की सैंपलिंग डॉक्टर न करके अपने अधीनस्थ नर्स से कराते हैं. चूंकि नर्स को सैंपलिंग के तरीके की जानकारी नहीं होती है, इसलिए वह वेजाइनल स्वाॅब की गलत सैंपलिंग कर देती है. यहीं कारण है कि 75 से 80 प्रतिशत वेजाइनल स्वॉब की रिपोर्ट गलत ही आती है.
ज्यादा चिल्लाने से गैंगरेप की शिकार छात्रा के गले में दर्द
मायागंज हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के पेइंग वार्ड में इलाजरत पीड़िता की जांच-इलाज जारी है. अधीक्षक के निर्देश के बाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रोमा यादव ने पीड़िता का जांच की. जांच के दौरान डॉक्टर को पीड़िता ने बताया कि उसके गले में दर्द है. कुछ भी निगलने में परेशानी हो रही है. उसे बुखार था और कमजोरी महसूस हो रही थी.
इस पर उसे पैरासिटामॉल, एजिथ्रोमाइसिन व वेजाइना को इंफेक्शन से बचाने के लिए वी वॉश दिया गया. पीड़िता के गले की जांच इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ धर्मेंद्र कुमार ने की. डॉक्टरों की माने तो पीड़िता घटना के वक्त ज्यादा चिल्लायी होगी, जिससे उसके गले में दर्द उभर गया होगा या फिर वॉयरल के कारण उसे बुखार व गले में दर्द हुआ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement