भागलपुर : छात्रा के आरोपितों पर शिकंजा कसने के लिए जोगसर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जोगसर थाना पुलिस बुधवार को अदालत पहुंची और पॉक्सो के विशेष अपर लोक अभियोजक शंकर जय किशन मंडल से मुलाकात की. पॉक्सो के विशेष कोर्ट से ही गैंगरेप की घटना को लेकर आगे कई दिशा निर्देश निकलेंगे.
पुलिस संभवत: घटना के आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व कुर्की जब्ती के लिए प्रे करने की तैयारी में जुट गयी है. इस कारण विशेष लोक अभियोजक से गुफ्तगू की. कानूनी पहलुओं के बारे में पुलिस ने कई मामलों पर चर्चा की. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपित के खिलाफ वारंट अर्जी का आवेदन गुरुवार को दिया जा सकता है.