35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन से आयी चिट्ठी विश्वविद्यालय में गायब

पत्र में हैं कई लोगों पर कार्रवाई के आदेश भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर कुछ गलत मानसिकता के लोगों ने भूचाल ला दिया है. राजभवन से आया एक महत्वपूर्ण पत्र टीएमबीयू से गायब हो गया है. यह पत्र पूर्व कुलपति प्रो निलांबुज किशोर वर्मा के कार्यकाल में लिये गये निर्णय से […]

पत्र में हैं कई लोगों पर कार्रवाई के आदेश

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर कुछ गलत मानसिकता के लोगों ने भूचाल ला दिया है. राजभवन से आया एक महत्वपूर्ण पत्र टीएमबीयू से गायब हो गया है. यह पत्र पूर्व कुलपति प्रो निलांबुज किशोर वर्मा के कार्यकाल में लिये गये निर्णय से संबंधित है. पिछले 10 दिनों से विवि प्रशासन पत्र खोजने में परेशान है.
पत्र मिलने पर…
विश्वविद्यालय प्रशासन राजभवन के अधिकारियों से बात कर आश्वस्त हो चुके है कि यह पत्र 10 दिन पहले भेज दिया गया है और वह प्रो निलांबुज किशोर वर्मा के कार्यकाल में लिये गये निर्णय से संबंधित है.
मिल गया पत्र, तो चली जायेगी कई लोगों की नौकरी : राजभवन से भेजा गया पत्र मिल गया, तो कई लोगों की नौकरी चली जायेगी. कई शिक्षकों को मिल चुकी प्रोन्नति पर अड़ंगा लग जायेगा. जबरन तबादले पर एक प्राचार्य को न्याय मिल जायेगा. लिहाजा विश्वविद्यालय प्रशासन की जांच का तीर दोषियों की तरफ घूम चुका है.
पत्र में यह है निर्देश : विश्वविद्यालय के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जानकारी मिली है कि राजभवन के पत्र में निर्देश है कि पूर्व कुलपति प्रो निलांबुज किशोर वर्मा के कार्यकाल में लिये गये निर्णय को रद्द किया जाये. प्रो वर्मा 27 अप्रैल 2013 से छह फरवरी 2014 तक कार्यकारी कुलपति के रूप में टीएमबीयू में कार्यरत थे. उन्हें प्रोन्नति, नियुक्ति, खरीदारी आदि निर्णय लेने की अनुमति राजभवन से नहीं मिली थी, बावजूद निर्णय लिये गये. राजभवन ने इस मामले की जांच करायी थी. रिपोर्ट के आधार पर निर्णय रद्द करने का निर्देश है.
यह है कुछ खास निर्णय:
कॉपियों की खरीदारी
शिक्षकों की प्रोन्नति
संविदाकर्मी को स्थायी किया
तत्कालीन प्राचार्य डॉ निशा राय का तबादला
डॉ निशा राय ने की थी निर्णय के विरुद्ध अपील : एसएम कॉलेज की तत्कालीन प्राचार्य डॉ निशा राय को छात्र संगठन के दबाव में प्रो एनके वर्मा ने एमएएम कॉलेज में तबादला कर दिया था. तबादले के निर्णय के विरोध में डॉ राय ने राजभवन में अपील की थी.
राजभवन भेज रहा पत्र की कॉपी : टीएमबीयू में चर्चा थी कि प्रो वर्मा के कार्यकाल के सभी निर्णय रद्द हो गये. विवि प्रशासन के वरीय अधिकारी पहले इसे अफवाह बता रहे थे, लेकिन जब चर्चा जोर पकड़ी, तो प्रशासन ने राजभवन से कंफर्म किया. जब राजभवन से यह बताया गया कि पत्र भेजा गया है, तो विवि में पत्र की खोज शुरू हुई. पत्र नहीं मिला, तो राजभवन के अधिकारी से संपर्क कर पत्र की कॉपी भेजने का अनुरोध किया गया. राजभवन के अधिकारी ने आश्वस्त किया कि पत्र दोबारा भेजा जा रहा है.
विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले 10 दिनों से है परेशान
कुलपति का निर्देश, दोषी लोग बख्शे नहीं जायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें