भागलपुर : इंटर की छात्रा से गैंगरेप करनेवाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर की अगुवाई में महिला प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसएसपी मनोज कुमार से मुलाकात की. एसएसपी को सौंपे ज्ञापन के जरिये डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि एक अपार्टमेंट में हुई गैंगरेप की घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.
अपार्टमेंट में छात्रा से गैंगरेप होता है और वह लोगों के सामने से फरार हो जाता है. यह कानून व्यवस्था के समक्ष एक चुनौती है. शहर में चल रहे प्राइवेट लॉज व हॉस्टल में रहनेवाले लोगों का रिकाॅर्ड पुलिस के पास न होना पुलिस-प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. मौके पर जिया गोस्वामी, लक्ष्मी कुशवाहा, डॉली जैन, अंजू झुनझुनवाला, संगीता साह आदि मौजूद रही.