अपार्टमेंट के चौथे माले पर लिफ्ट के लिए दबाया स्विच
Advertisement
लिफ्ट आया नहीं और खुल गया गेट चौथे माले से गिर कर एमआर की मौत
अपार्टमेंट के चौथे माले पर लिफ्ट के लिए दबाया स्विच भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र के वृंदावन टॉवर के चौथे तल पर एक दवा कंपनी के मैनेजर से मिलने गये एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) की चौथे तल से सीधे नीचे गिरने से मौत हो गयी. रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चाैथे तल पर लिफ्ट का […]
भागलपुर : आदमपुर थानाक्षेत्र के वृंदावन टॉवर के चौथे तल पर एक दवा कंपनी के मैनेजर से मिलने गये एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) की चौथे तल से सीधे नीचे गिरने से मौत हो गयी. रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चाैथे तल पर लिफ्ट का इंतजार कर रहे एमआर ने लिफ्ट का बटन दबाया, लेकिन लिफ्ट का कुप्पा पांचवें तल पर ही रह गया और लिफ्ट में प्रवेश करनेवाले चैनल का दरवाजा खुल गया. जैसे ही एमआर ने कदम आगे बढ़ाया लिफ्ट का कुप्पा नहीं रहने से वह सीधे नीचे आ गिरा. आनन-फानन में उसे एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के क्लिनिक पर ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर बताकर मायागंज हॉस्पिटल रेफर किया गया,
जहां उसकी रविवार की रात करीब 10 बजे मौत हो गयी. गया जिले के टावर चौक के पास, मकसपुर, थाना टिकारी के सुमित राज (28) एक दवा कंपनी में बतौर एमआर काम करता था और वह आजकल आदमपुर में किराये के मकान में रहता था. सुमित की दो संतान क्रमश डेढ़ साल की बेटी व छह साल का बेटा है. रविवार की रात करीब आठ बजे सुमित राज दवा कंपनी एरिस्टो के मैनेजर राजन कुमार से मिलने आदमपुर थानाक्षेत्र के वृंदावन टॉवर गया था. टावर के पार्किंग एरिया में उसने अपनी मोटरसाइकिल (बीआर 02 एजी 7947) को पार्क करके चौथे फ्लोर पर रहे राजन कुमार ने मिलने के लिए चौथे तल पर गया.
रात करीब साढ़े आठ बजे वह उनसे मिलकर कमरे से बाहर निकला. नीचे उतरने के लिए उसने लिफ्ट का बटन दबाया. लिफ्ट का कुप्पा पांचवे तल पर ही रह गया, जबकि लिफ्ट में प्रवेश करने वाले चैनल का दरवाजा खुल गया. लिफ्ट आया जान जैसे ही सुमित ने अंदर कदम बढ़ाया, सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरे. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए हटिया रोड स्थित डॉ सोमेन चटर्जी के क्लिनिक पर ले जाया गया. यहां से उन्हें मायागंज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया,
जहां रात 10 बजे उनकी मौत हो गयी. सोमवार को मायागंज हॉस्पिटल पहुंचे सुमित राज के चाचा का फर्द बयान बरारी पुलिस ने लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मुकदमा दर्ज करने के बाबत आदमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि बरारी पुलिस ने फर्द बयान ले लिया है. जैसे ही फर्द बयान थाने पर आयेगा, मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा.
20 दिनों से थी लिफ्ट खराब बना फिर हो गयी खराब
सुमित राज के परिजनों ने बताया कि वृंदावन टॉवर का लिफ्ट 20 दिन पहले खराब हो गयी था. दो दिन पहले मैकेनिक बुलाकर उसे बनवाया गया, लेकिन फिर खराब हो गयी. तब से लिफ्ट बंद कर दी गयी था. रविवार को किसी ने लिफ्ट का पावर ऑन कर दिया और यही खुला लिफ्ट सुमित राज की मौत का सबब बन गया.
फ्लैट का रुपये लिया फुल, सुविधा दी आधी-अधूरी
वृंदावन टॉवर में 18 टू व थ्री बीएचके(बाॅलकनी हाल किचेन) के 18 फ्लैट बने हैं. इसे दवा पट्टी स्थित सिंह एंड साह कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है, जिसके प्रोपराइटर दिलीप कुमार साह उर्फ पप्पू साह हैं. यहां के निवासियाें ने बताया कि पार्किंग एरिया का कंपनी द्वारा फ्लैट आवंटियों के लिए चिह्नित नहीं किया गया. जेनेरेटर नहीं दिया.
न तो लिफ्ट मेंटेनेंस कराया जाता है और न ही सोसाइटी का गठन ही किया गया, जबकि एग्रीमेंट में यह सुविधा देने का अनुबंध है. पूरी बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए बाउंड्री तक नहीं है. बरसात में पार्किंग एरिया में करीब एक फुट पानी भर जाता है. फ्लैट आवंटन के एवज में आवंटियों से 11 से 16 लाख रुपये लिये गये. इसकी शिकायत कई बार बिल्डर्स से की गयी, लेकिन हर बार सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement