वह दांत निकाल देते हैं. इसका समुचित इलाज कर दांत को बचाना जरूरी है. उक्त बातें सीवान से आये मुख्य वक्ता डॉ विशाल आनंद ने कही. मौका था रविवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से मायागंज अस्पताल परिसर स्थित ऑडिटोरियम में वार्षिक सम्मेलन का. सम्मेलन का उद्घाटन कमिश्नर राजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने की.
Advertisement
इंडियन डेंटल एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोले मुख्य वक्ता डॉ विशाल आनंद, पेरीडॉटल में दांत उखाड़ना अनुचित
भागलपुर: पेरीडॉटल दांत व मसूड़े में जगह बनने को कहते हैं. इसमें खाना फंस जाता है. खासकर रेसादार भोजन जैसे चिकेन, भिंडी, कटहल आदि. दांतों की सफाई में लापरवाही बरतने से सड़न व कीटाणु पैदा करता है. इससे बार-बार मीठा अनुभव होता है. ठंडा पानी, गर्म चीज खाने पर उस जगह दर्द होने लगता है. […]
भागलपुर: पेरीडॉटल दांत व मसूड़े में जगह बनने को कहते हैं. इसमें खाना फंस जाता है. खासकर रेसादार भोजन जैसे चिकेन, भिंडी, कटहल आदि. दांतों की सफाई में लापरवाही बरतने से सड़न व कीटाणु पैदा करता है. इससे बार-बार मीठा अनुभव होता है. ठंडा पानी, गर्म चीज खाने पर उस जगह दर्द होने लगता है. दंत चिकित्सक के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है और इसका इलाज संभव है.
तीन वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को करायें टुथ पेस्ट का इस्तेमाल : डॉ विशाल आनंद ने बताया कि दांत को सुरक्षित रखने के लिए दिन में दो बार ब्रश करना जरूरी है. बच्चे को तीन साल के बाद ही टूथ पेस्ट के साथ ब्रश कराना चाहिए. इससे पहले दांत आने पर खाली ब्रश से दांत साफ कराना चाहिए. बच्चों को चॉकलेट खाने से पूरी तरह रोकना जरूरी नहीं है. अधिक चॉकलेट सेवन से दांत खराब होते हैं. सीमित चॉकलेट देकर दांत साफ करायें, ताकि चॉकलेट का असर दांत पर नहीं हो सके. मंच का संचालन डाॅ उज्जवल, डॉ गीतांजलि ने किया. सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ डीपी साहा, डॉ ए वली, सचिव डॉ संजय कुमार, डाॅ शुभंकर आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम संयोजक जौहर साजिद व प्रदेश प्रतिनिधि डॉ नीरव थे. सम्मेलन में इएनटी विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरके सिन्हा, डाॅ एके पांडेय, आइएमए के अध्यक्ष डाॅ मृत्युंजय चौधरी, डाॅ एनएन भगत, डाॅ एलके सहाय, डॉ केडी मंडल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डाॅ विनय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement