भागलपुर : निगम अपनी जमीन को चिह्नित कर हर हाल में खाली करने की जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा. साथ ही जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस भेजेगा. शनिवार को नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने निगम के वार्ड 13 सहित चार वार्ड का निरीक्षण किया और निगम के कई अतिक्रमित जमीन के बारे में जानकारी ली. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम की सभी अतिक्रमित जमीन खाली करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को निगम की ओर से नोटिस भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर के एप्रोच रोड के अतिक्रमण को साफ किया जायेगा. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि बांका रोड में शहर से 10 किलो मीटर दूर कूड़ा डंपिंग यार्ड के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. फाइल डीसीएलआर के पास है. कूड़ा डंपिंग यार्ड प्राथमिकता सूची में है.