बच्चों को छील कर नहीं दिये जा रहे थे अंडे
Advertisement
अंडे पड़ गये कम, मेन्यू पर भी डाका
बच्चों को छील कर नहीं दिये जा रहे थे अंडे साफ-सफाई का भी बेहतर इंतजाम नहीं भागलपुर : जिले के विद्यालयों में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन की पड़ताल की गयी. इस दौरान कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या के सामने अंडे कम पड़ गये. किसी को अंडे नहीं मिले, तो कहीं फल कम पड़ गये. […]
साफ-सफाई का भी बेहतर इंतजाम नहीं
भागलपुर : जिले के विद्यालयों में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन की पड़ताल की गयी. इस दौरान कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या के सामने अंडे कम पड़ गये. किसी को अंडे नहीं मिले, तो कहीं फल कम पड़ गये. कई स्थानों पर अंडे पूरे उबले भी नहीं थे, तो कहीं टूटे-फूटे थे. स्कूलों में बच्चों को अंडे छील
अंडे पड़ गये…
नहीं दिये जा रहे थे. इससे छोटे बच्चों को दिक्कत होती है. कई स्कूलों में मेन्यू का भी पालन नहीं किया जा रहा था. किचेन की हालत बदतर थी. साफ-सफाई का पर्याप्त इंतजाम नहीं था. हालांकि शहरी स्कूलों में व्यवस्था काफी हद तक दुरुस्त दिखी. शहर के 136 स्कूलों में एनजीओ के माध्यम से भोजन परोसा जा रहा है.
1641 विद्यालयों में उबल रहे अंडे : हर फ्राइडे को स्कूलों में अंडे सुबह से उबलने लगते हैं. जिले के 1641 विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से अंडे उबाल कर बच्चों को दिया जा रहा है. अंडे खाने को लेकर बच्चों में भी उत्साह है. हालांकि जो बच्चे अंडे नहीं खाते हैं उन्हें अमरूद छोड़ कर दूसरा कोई मौसमी फल दिया जा रहा है.
203 विद्यालयों में एनजीओ भेजते हैं अंडा
एनजीओ की ओर से 203 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है. नगर निगम के अधीन 136 स्कूलों के 31230 विद्यार्थी, सबौर में 20 स्कूल के 4389, कहलगांव में 29 स्कूल के 8684 एवं नवगछिया में 18 स्कूल के 9858 नामांकित बच्चों को एनजीओ के माध्यम से अंडा दिया जा रहा है.
अंडे के लिए 1,14,01520 रुपये आवंटित
जिले के 1844 विद्यालयों में 5,52,635 बच्चे (पहली से पांचवीं तक 3,67,378 व छठी से आठवीं तक 1,85,257) नामांकित हैं. हर शुक्रवार इन्हें अंडा दिया जायेगा. प्रति अंडा पांच रुपये दर निर्धारित किया गया है. कुल नामांकित बच्चों की 60 फीसदी उपस्थिति के आधार पर शिक्षा विभाग ने दो माह के लिए विद्यालयों को 1,14,01520 रुपये आवंटित किया है.
102 बच्चे : 90 को अंडा
मोक्षदा प्राइमरी विद्यालय में 117 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को 102 बच्चे उपस्थित थे. इनमें 90 को अंडा दिया गया. बाकी 12 बच्चों को सेब दिया गया. खाने में छोले व पुलाव था.अंडे के कारण शुक्रवार को स्कूलों मेें उपस्थिति बढ़ गयी है. प्रिंसिपल प्रतिमा साही ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से हर शुक्रवार अंडा भेजा जा रहा है. नया बाजार मदन बिहारी कन्या मवि में भी दो सौ से अधिक बच्चों को पुलाव व छोले के साथ अंडा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement