नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव जाने वाली सड़क पर स्टेट ट्यूबवेल के समीप शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बाइक पर सवार शूटरों ने नगरह की पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी के पति सुनील शर्मा (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी दायीं आंख, दायीं बांह व गाल में गोली लगी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वह मोटरसाइकिल से अपने गांव नगरह जोनिया आ रहा था. उसके साथ गांव की ही आंगनबाड़ी सेविका नीलम दास भी थी.
Advertisement
नगरह में दिनदहाड़े पंसस पति की गोली मार हत्या
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव जाने वाली सड़क पर स्टेट ट्यूबवेल के समीप शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बाइक पर सवार शूटरों ने नगरह की पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी के पति सुनील शर्मा (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी दायीं आंख, दायीं बांह व गाल में गोली लगी, जिससे […]
नगरह में दिनदहाड़े…
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया नगर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, अनि कौशल कुमार व अनि ओपी दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. शक के आधार पर पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका नीलम देवी को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास था.
परिजनों के अनुसार सुनील गांव में ही मनरेगा की एक योजना का शिलापट्ट लगवा रहा था.
इसी दौरान उसे किसी का फोन आया और वह मोटरसाइकिल से निकल गया. दो घंटे बाद ही परिजनों को उसकी हत्या की सूचना मिली. उसके साथ मोटरसाइकिल पर रही सहायिका नीलम दास पर मृतक के परिजनों को शक है. मृतक के भाई संजय शर्मा ने कहा कि सहायिका नीलम देवी ने ही मेरे भाई को घर से बुलाकर हत्या करायी है. देर रात नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार मृतक के परिजनों व सहायिका से पूछताछ कर रहे थे. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीएम के आदेश पर देर रात ही पोस्टमार्टम करा शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
सुनील हमारे कामकाज में किया करते थे मदद : आरोपित सहायिका नीलम
दूसरी ओर नीलम दास ने घटनास्थल पर ही प्रभात खबर को बताया कि सुनील पंचायत समिति सदस्य के पति थे. मेरी सास लिलमा देवी डीलर है. सुनील हमारे कामकाज में मदद किया करते थे. नीलम ने बताया कि मेरे पति कन्हैया दास विकास मित्र थे. उनकी हत्या पिछले वर्ष अपराधियों ने कर दी थी. शुक्रवार को उसी मामले में मैं नवगछिया कोर्ट जा रही थी.
मक्खातकिया हनुमान मंदिर के पास मुझे सुनील मिले गये. मैं उनकी मोटरसाइकिल से कचहरी गयी और वहां वकील से बात करने के बाद हमदोनों वापस नगरह लौट रहे थे. गांव से एक किलोमीटर पहले स्टेट ट्यूबवेल के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने सुनील पर गोलीबारी शुरू कर दी. इससे सुनील असंतुलित हो गये और मोटरसाइकिल सड़क किनारे रखे ह्यूम पाइप से टकराकर गिर गयी. मैं भी गिर गयी. मैं जब उठी, तो सुनील जमीन पर पड़े थे. तभी दो अपराधी पिस्तौल के साथ आये और अपशब्द बोलते हुए करते हुए सुनील से कहा कि तुमने मेरे परिवारवाले की हत्या की है. आज तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे.
इसके बाद अपराधियों ने सुनील के चेहरे के पास पिस्तौल सटा कर गोली मार दी. मैं शोर मचा रही थी. अपराधी कुछ दूर पैदल जाने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये. नीलम ने बताया कि मैंने दो अपराधियों को देखा है, जिन्हें मैं पहचानती नहीं हूं. लेकिन, सामने आने पर पहचान लूंगी. नीलम ने बताया कि घटना के वक्त कुछ महिलाएं भी पास में घास काट रही थी. उन्होंने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में थे.
कुमोदी व भोला के भी आ रहे नाम : एसपी
नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार ने कहा कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. अभी घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. घटना को अंजाम देने में कुमोदी यादव व भोला यादव के नाम भी कुछ लोग बता रहे हैं. छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement