भागलपुर : भागलपुर शहर प्रदूषण के मामले में बहुत ही संकट के दौर से गुजरनेवाला है. नगर निगम शहर की मुख्य सड़कों के किनारे हरे पेड़ों के नीचे कूड़ा फेंकता है. इससे कई पेड़ सूख गये हैं. भागलपुर-सुलतानगंज सड़क पर चंपानाला के समीप और जेल रोड पर पेड़ सूख चुके हैं. जगदीशपुर रोड और अमरपुर […]
भागलपुर : भागलपुर शहर प्रदूषण के मामले में बहुत ही संकट के दौर से गुजरनेवाला है. नगर निगम शहर की मुख्य सड़कों के किनारे हरे पेड़ों के नीचे कूड़ा फेंकता है. इससे कई पेड़ सूख गये हैं. भागलपुर-सुलतानगंज सड़क पर चंपानाला के समीप और जेल रोड पर पेड़ सूख चुके हैं. जगदीशपुर रोड और अमरपुर रोड पर बचे पेड़ों को सुखाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. नगर निगम इससे बाज नहीं आ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार इसका विरोध किया.
अब वे भी थक चुके हैं. जनप्रतिनिधि भी इस पर पहल नहीं कर रहे. अभी भी पहल नहीं की गयी, तो भागलपुर की हरियाली समाप्त हो जायेगी. इसके साथ-साथ नयी दिल्ली में प्रदूषण का खतरे के निशान से आगे निकल चुका स्तर और धुंध ने जिस तरह दिल्लीवालों का जीना मुश्किल कर दिया है, यही स्थिति भागलपुर में भी बनने की आशंका लग रही है.
कल पढ़ें : क्या कहता है नियम
जेल रोड : इन पेड़ों को सुखा दिया
जेल रोड पर करीब डेढ़ वर्ष से ये सूखे पेड़ खड़े हैं. यहां नगर निगम ने पहले कूड़ा गिराया, कूड़े को जलाया और फिर एक-एक कर पेड़ सूखते गये.
चंपानाला : इन पेड़ों पर है खतरा
चंपानाला के समीप कई पेड़ों को जेल रोड की तरह सुखाया जा चुका है. बचे पेड़ों के नीचे कूड़े में हर दिन आग फूंक दी जा रही है.
अमरपुर रोड : शुरू हो गयी गड़बड़ी
अब नगर निगम अमरपुर रोड पर पेड़ों के नीचे कूड़ा फेंक रहा है. पूरी आशंका है कि यहां भी आग फूंकी जायेगी और पेड़ सूखेंगे.