कहलगांव : थाना क्षेत्र के ओगरी गांव में सोमवार की देर शाम महेशामुंडा गांव में होनेवाली शादी में सपरिवार शरीक होने जा रहे गोराडीह के गरहोतिया निवासी मो जावेद के साथ मारपीट की गयी. कहलगांव थाने में दिये आवेदन के अनुसार जावेद अपने परिवार के साथ मैजिक गाड़ी से महेशामुंडा जा रहा था. रास्ते में ओगरी गांव के बीच में एक अंडे की दुकान पर निरंजन मंडल और पंकज मंडल शराब के नशे में खड़े थे. मैजिक के चालक द्वारा हाॅर्न बजाने पर दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दिया.
गाली का विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की और उनका मोबाइल छीन चलता बने. किसी तरह जावेद ने महेशामुंडा में अपने रिश्तेदार को सूचना दी. महेशामुंडा से काफी संख्या में लोग आये और गांव में काफी देर तक गहमागहमी रही. अंतत: कहलगांव थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मंगलवार सुबह से ही पुलिस दोनों को तलाशने में लगी है.