24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के खिलाफ अभियान. एसपी पहुंचे सिरखंडी बहियार किसान के खेत की करायी जुताई

बिहपुर/नारायणपुर: नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर में किसान अजय यादव से अपराधियों द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगने और उसके घर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना से खौफजदा लोगों के मन में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए नवगछिया के प्रभारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को शिरखंडी बहियार में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. […]

बिहपुर/नारायणपुर: नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर में किसान अजय यादव से अपराधियों द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगने और उसके घर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना से खौफजदा लोगों के मन में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए नवगछिया के प्रभारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को शिरखंडी बहियार में कांबिंग ऑपरेशन चलाया.

दो दिन पहले अजय यादव से अपराधियों ने शिरखंडी बहियार स्थित उसके खेत पर पहुंचकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे अजय यादव के घर पर उसी रात अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलायी थीं. एसपी व एसडीपीओ ने किसानों से बात कर उन्हें निर्भीक होकर खेती करने को कहा. एसपी ने कहा कि अापकी फसलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है.

एक जगह उन्होंने चौपाल लगा किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया. एसपी व एसडीपीओ ने अपनी मौजूदगी में किसान अजय यादव के खेत पर ट्रैक्टर से जुताई भी करायी. पुलिस की इस गतिविधि से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. वहीं किसानों के चेहरे से भय का भाव छंटा है.अजय यादव ने बिहपुर थाना में शाहपुर के देवा झा, नारायणपुर के शवनम यादव व निवास यादव, झंडापुर के अशोक ठाकुर, भ्रमरपुर के मुन्ना मंडल, बच्चन झा, राकेश झा, रमन झा व ब्रजेश झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बिना नाव के पार की दो छोटी धार
तीन ट्रैक्टर से देर शाम तक अजय यादव के दस बीघा खेत की जोताई करायी. एसपी, अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों ने बहियार में दो छोटी धारों को बिना नाव के पार किया. अपराधियों के कब्जे में यहां सैकड़ों एकड़ जमीन में कलाय की फसल लगी है. एसपी ने जमीन के मालिकों को सूचना भेजी कि वे बिना भय के अपने खेतों पर आयें और खेतों की जुताई व बुआई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें