35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमपुर की जगह अब जोगसर टीओपी आपकी सेवा में

भागलपुर : आदमपुर ओपी नहीं अब जोगसर टीओपी कहिये. नाम बदल गया और अब सारे काम भी जोगसर टीओपी पुलिस के नाम से ही होगा. आदमपुर ओपी का नाम हटा कर पहले की तरह ही उसका नाम जोगसर टीओपी कर दिया गया है. एसएसपी ने आदमपुर ओपी के नाम का बोर्ड हटा कर जोगसर टीओपी […]

भागलपुर : आदमपुर ओपी नहीं अब जोगसर टीओपी कहिये. नाम बदल गया और अब सारे काम भी जोगसर टीओपी पुलिस के नाम से ही होगा. आदमपुर ओपी का नाम हटा कर पहले की तरह ही उसका नाम जोगसर टीओपी कर दिया गया है. एसएसपी ने आदमपुर ओपी के नाम का बोर्ड हटा कर जोगसर टीओपी का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. यानी अब सारे काम जोगसर टीओपी के नाम से होगा और लोग अपने आवेदन भी जोगसर टीओपी के नाम से ही देंगे.

1914 से ही जोगसर टीओपी के नाम से जमीन है: आदमपुर ओपी नाम देने से पहले इसका नाम जोगसर चौकी ही था. एसएसपी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भागलपुर जिला के पैतृक कोतवाली थाना अंतर्गत जोगसर टीओपी के नाम पर विवेकानंद पथ के बगल में जमीन को लेकर 1914 में ही सरकार की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. आदमपुर क्षेत्र में सरकारी प्रतिष्ठान और कचहरी की सुरक्षा, लॉ एंड ऑर्डर के लिए आदमपुर चौकी की स्थापना 2001 में की गयी थी.
जोगसर टीओपी को थाना का दर्जा देने हेतु प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जा चुका है. ऐसे में आदमपुर ओपी का नाम जोगसर टीओपी करना तकनीकी रूप से भी जरूरी है. अंग कर्मठ सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह और शांति समिति के सदस्यों ने भी आदमपुर ओपी को जोगसर टीओपी का नाम देने का आग्रह किया था. जनार्दन सिंह ने इसको लेकर सरकार को कई पत्र लिखे जिस पर सरकार के स्तर से कार्रवाई भी हुई. इस संस्थान द्वारा 51 लोगों के हस्ताक्षर वाला आवेदन एसएसपी को सौंपा जा चुका है जिसमें आदमपुर ओपी को जोगसर टीओपी का नाम दिये जाने की मांग की गयी थी.
आदमपुर ओपी की जगह अब सारे काम जोगसर टीओपी के नाम से होंगे
सरकार द्वारा 1914 में से जोगसर टीओपी के नाम से जमीन को लेकर अधिसूचना हो चुकी है जारी
रामपुर खुर्द को नाथनगर थाना से जोड़ने की मांग
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर खुर्द इलाके को नाथनगर थाना से जोड़ने की मांग को लेकर रामपुर खुर्द के मुखिया सहदेव दास अन्य लोगों के साथ रेंज डीआइजी विकास वैभव से मिले. डीआइजी से मिल कर उन्होंने कहा कि रामपुर खुर्द से नाथनगर थाना के बीच सिर्फ रेलवे अंडरपास है जबकि मधुसूदनपुर थाना रामपुर खुर्द से काफी दूर है.
लोगों का कहना है कि मधुसूदनपुर थाना वहां से काफी दूर होने की वजह से रात के समय वहां के लोग परेशानी होने के बावजूद वहां जाने से डरते हैं क्योंकि वहां जाने का रास्ता सुनसान है. रामपुर खुर्द पंचायत पहले भी नाथनगर थाना के अंतर्गत रहा है इसलिए उसे फिर से उसी थाने से जोड़ने का आग्रह डीआइजी से किया गया. रेंज डीआइजी ने उनके आवेदन पर सिटी डीएसपी को विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें