नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. एसडीओ व कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली गयी. मौके पर डीसीएलआर एसके अलबेला, कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता, लिपिक दीपक कुमार, विधानचंद्र झा, कुमार आनंद, सुभाष वर्मा आदि मौजूद थे. वहीं प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने प्रखंड कर्मियों को भी शपथ दिलायी. बाल भारती विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. मौके पर प्राचार्य राजीव प्रसाद, शिक्षक विकास पांडे, दीपक अग्रवाल, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे.
रंगरा के महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय चापर हाट में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. बिहपुर. पीएचसी व रेल थाना में क्रमश: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रिका प्रसाद व रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने स्वाथ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचारमुक्त व पारदर्शी व्यवस्था के तहत कार्य करने और आपसी एकता व सद्भाव और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में काम करने की शपथ दिलायी.स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में और देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्य तिथि एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम का संयोजन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला व संचालन जिला मंत्री राधाकृष्ण सिंह ने किया.