श्री चाैबे, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 47वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सीपीडब्ल्यूडी की केंद्रीय टीम एक सप्ताह के अंदर भागलपुर जांच के लिए आयेगी.
Advertisement
2019 से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में होने लगेगा इलाज : अश्विनी चाैबे
भागलपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चाैबे ने कहा कि भागलपुर में बनने वाला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण साल 2018 में पूरा हो जायेगा. यहां तक यहां पर चिकित्सकों की नियुक्ति भी कर दी जायेगी. 2019 से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज होने लगेगा. इससे यहां पर […]
भागलपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चाैबे ने कहा कि भागलपुर में बनने वाला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण साल 2018 में पूरा हो जायेगा. यहां तक यहां पर चिकित्सकों की नियुक्ति भी कर दी जायेगी. 2019 से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज होने लगेगा. इससे यहां पर हार्ट, किडनी, मूत्र रोग, मस्तिष्क रोग का न केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज होने लगेगा बल्कि हार्ट, किडनी व न्यूरो संबंधित बीमारियों का आॅपरेशन भी होने लगेगा.
15 जनवरी के बाद भागलपुर समेत देश के विभिन्न हिस्से में खुल रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी द्वारानई दिल्ली में होगा, बाद में वे भागलपुर आकर शिलान्यास कर देंगे. उन्होंने कहा कि देश भर में 50 से अधिक मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल में इ-लर्निंग सेंटर खोला जाना है. इसमें भागलपुर का नाम नहीं था. एक सप्ताह पहले इसमें जेएलएनएमसीएच का नाम जोड़ा गया है. इसके अलावा पूरा प्रयास किया जायेगा कि जेएलएनएमसीएच में कांटिन्यू मेडिकल एजुकेशन की व्यवस्था हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement