इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी नसीम खान ने बताया कि आरोपी भीमकित्ता का ही रहनेवाला है. उसका पिता रिटायर्ड फौजी है. उसके पास से एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया है. सोमवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा.
Advertisement
फौजी का बेटा हथियार के साथ गिरफ्तार
नाथनगर: मधुसूदनपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम भीमकित्ता चौक पर शराब पीकर हंगामा करते अजय यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अजय ने शराब पी रखी थी और भीमकित्ता चौक पर जमकर हंगामा कर रहा था. उसके हाथ में हथियार था जिसे बार-बार लहराकर वह सडक होकर आने-जाने […]
नाथनगर: मधुसूदनपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम भीमकित्ता चौक पर शराब पीकर हंगामा करते अजय यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अजय ने शराब पी रखी थी और भीमकित्ता चौक पर जमकर हंगामा कर रहा था. उसके हाथ में हथियार था जिसे बार-बार लहराकर वह सडक होकर आने-जाने वालों को धमका रहा था.
महमदपुर मे खुलेआम बिक रही है शराब,पुलिस चुप. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने की घटना कोई नयी नहीं है. करीब तीन माह पहले अपने घर पर शराब पीने से मना करने पर भीमकित्ता के ही चाय दुकानदार मनीष कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसका कारण इलाके में खुलेआम शराब की बिक्री है. जांच करने पहुंचे एसएसपी से स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत पर एसएसपी ने मधुसूदनपुर के तत्कालीन थानेदार हारूण मुस्ताक को निलंबित कर दिया था. लोगो की मानें तो महमदपुर, भीमकित्ता में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. रोजाना शाम को पियक्कड़ों की जमघट लगती है और आसपास के इलाके के शराबी व अपराधि शराब पीने वहां पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सबकुछ जानकर भी चुप है. शराब को लेकर इलाके में सिर्फ नाम की छापेमारी करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement