27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन में लीकेज सड़क पर बह रहा पानी

भागलपुर : तिलकामांझी-चंपानगर आठ किमी लंबी पथ निर्माण विभाग की सड़क पर कमिश्नरी के ठीक सामने से 500 मीटर में तीन जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज है. लंबे समय से पानी बहने से इस मुख्य सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है. सड़क टूट रही हैं. सड़क में गड्ढे होने लगे हैं. वाहन चालकों को […]

भागलपुर : तिलकामांझी-चंपानगर आठ किमी लंबी पथ निर्माण विभाग की सड़क पर कमिश्नरी के ठीक सामने से 500 मीटर में तीन जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज है. लंबे समय से पानी बहने से इस मुख्य सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है. सड़क टूट रही हैं. सड़क में गड्ढे होने लगे हैं. वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग शिकायत लेकर नगर निगम पहुंचा. एसडीओ द्वारा नोटिस दिया गया मगर, नगर निगम ने अबतक संज्ञान में नहीं लिया है.

पाइपलाइन के लीकेज को ठीक कराने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसा ही अगर रहा, तो जो भी सड़क बची है वह भी चलने लायक नहीं रहेगी. लीकेज के कारण पानी की सप्लाइ में भी प्रेशर नहीं होता है. आदमपुर से लेकर बूढ़नाथ तक के स्थानीय लोगों द्वारा पानी की समस्या की शिकायत भी नगर निगम तक पहुंचने लगी है. फिर भी निगम अनदेखी कर रहा है. इससे जितना पथ निर्माण विभाग खफा है, उससे ज्यादा लोगों में आक्रोश दिख रहा है. लोगों का गुस्सा कभी फूट सकता है.

सड़क किनारे हो रहा है मिट्टी का कटाव, वाहनों के पलटने का खतरा : घूरनपीर बाबा चौक से आदमपुर चौक के बीच तीन जगहों पर पाइप में लीकेज के कारण सड़क के किनारे मिट्टी का कटाव हो रहा हैं. लीकेज के चलते सड़क किनारे की मिट्टी पानी के साथ बह रही है, जिससे गड्ढे भी हो रहे हैं. ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है. मिट्टी कटाव के चलते वाहनों के पलटने का आशंका बनने लगी है.
सोमवार को फिर से नगर निगम को भेजेगा नोटिस : पथ निर्माण विभाग फिर से नगर निगम को नोटिस भेजने की तैयारी में है. सोमवार को फिर से कार्यपालक अभियंता स्तर से निगम को नोटिस भेजा जायेगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार एसडीओ ने नोटिस जारी किया. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पाइपलाइन लीकेज ठीक करनेवाले को पकड़ कर ठीक कराया गया मगर, दूसरे ही दिन से पाइपलाइन में लीकेज के चलते सड़क पर पानी बहने लगा है.
सोमवार को भेजा जायेगा नोटिस
अगले माह के प्रथम सप्ताह से भरे जायेंगे गड्ढे
घूरन पीरबाबा चौक से आदमपुर होकर चंपानगर तक जाने वाली सड़क के गड्ढों को भरने का काम अगले माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. गड्ढों की भरायी कर सड़क को कम से कम चलने लायक तैयार किया जायेगा. यही नहीं, ओपीआरएमसी योजना में और भी जितनी सड़कें शामिल हैं, उसका भी रखरखाव कार्य कराया जायेगा. मालूम हो कि ओपीआरएमसी में शामिल सड़कों के लिए हर माह लगभग साढ़े चार लाख रुपये खर्च हो रहे हैं मगर, रखरखाव कार्य नहीं हो रहा है. घूरन पीरबाबा चौक से आदमपुर होकर चंपानगर तक जाने वाली सड़क की बात करें, तो छोटे-बड़े गड्ढे से दुर्घटना की आशंका बन रही है. हाल के कुछ दिन पहले प्रमंडलीय आयुक्त ने डांट-फटकार के साथ सड़क का रखरखाव कार्य कराने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है. विभाग ने कांट्रैक्टर पर दबाव भी बनाया है मगर, उनकी ओर से टालमटोल किया जा रहा है. इस पर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.
बोले पथ निर्माण विभाग के अधिकारी
कुछ दिन पहले नगर निगम के कर्मचारियों को पकड़ कर पाइपलाइन के लीकेज को ठीक कराया मगर, दूसरे दिन से ही पानी बहने लगा. पाइपलाइन के लीकेज को ठीक कराने के लिए नगर निगम को एसडीओ द्वारा नोटिस भेजा गया है. मगर, अनदेखी की जा रही है. फिर से नोटिस सोमवार को भेजा जायेगा. सड़क का रखरखाव कार्य भी अगले माह के प्रथम सप्ताह से शुरू करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें