भागलपुर : मुहर्रम के चेहल्लुम पर बड़ा इमामबाड़ा असानंदपुर में मजलिसे अजा का 28 व 29 अक्तूबर को आयोजन किया जायेगा. इसमें मौलाना अनायत हुसैन हजरत इमाम हुसैन के बारे में विस्तार से बतायेंगे. मरसिया खानी डॉ शमीम अहमद व सोज खानी सैयद फैयाज अली पढ़ेंगे. मजलिस के बाद अलम का जुलूस निकाला जायेगा.
शिया वक्फ बोर्ड के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि नोहाखानी पटना से आये अंजुमने पंजतनी, अंजुमने सज्जादिया, लोकल स्तर पर अंजुमने हैदरी व असानंदपुर की अंजुमन टीम भी शामिल होगी. उन्होंने बताया कि मजलिस में हजरत इमाम हुसैन अल्लेह सलाम की शहादत के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. इस्लाम धर्म को बचाने के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 रिश्तेदारों के साथ शहादत दी थी.