डीबीए परिसर में हंगामा. जांच कमेटी को दी घटना की जानकारी
Advertisement
19 अधिक्त्ताओं ने दर्ज कराया बयान
डीबीए परिसर में हंगामा. जांच कमेटी को दी घटना की जानकारी डीबीए परिसर में पुलिस की दबंगई वकीलों ने लिखित रूप में बयान देने की बात कही, जांच कमेटी हुई राजी भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ के वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रशासन की जांच कमेटी के सामने 17 अक्तूबर की घटना को बताया. […]
डीबीए परिसर में पुलिस की दबंगई
वकीलों ने लिखित रूप में बयान देने की बात कही, जांच कमेटी हुई राजी
भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ के वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रशासन की जांच कमेटी के सामने 17 अक्तूबर की घटना को बताया. इसमें कचहरी चौक, मनाली चौक पर आखिरी में डीबीए परिसर के अंदर पुलिस की दबंगई के बारे में आपबीती सुनायी. जांच कमेटी से वकीलों ने पूरे घटना के बारे में लिखित व साक्ष्य देने की बात कही. डीबीए महासचिव ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को पत्र भेजते हुए 28 अक्तूबर को प्रशासनिक जांच कमेटी को डीबीए परिसर में आकर जांच करने की अपील की है.
बता दें कि डीएम आदेश तितरमारे की ओर से गठित वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम व सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की जांच कमेटी के सामने डीबीए महासचिव संजय कुमार मोदी के अलावा मो शारिक मंजूर, रामनाथ गुप्ता, अंजनी कुमार, राजीव कुमार झा, संदीप झा, आनंद कुमार सिंह, अरुणाभ शेखर, दिनेश कुमार सिंह, भोला मंडल, प्रवीण कुमार, एसएम हैदर इमाम, मो तहसीर खान, सैय्यद मोतहर अली, इनायतुल्ला खां, राजेंद्र कुमार दुबे, संजीव कुमार सिंह, शेखर कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सोनू, कपिल देव कुमार, निखिल कुमार सिंह व अनिल कुमार ने हाजिरी दी. वकीलों ने बताया कि कचहरी चौक पर पुतला फूंकने के दौरान गाड़ी को गुजारने को लेकर वकील-पुलिस के बीच झड़प हुई. यही झड़प मनाली चौक पर हुई तथा मामला शांत हो गया था.
मगर अचानक सैकड़ों की संख्या में पुलिस डीबीए परिसर आ गयी. मोबाइल पर संघ महासचिव संजय कुमार मोदी की फोटो दिखाते हुए उन्हें खोजा जा रहा था और गाली भी दे रहे थे. वकीलों के रोकने पर पुलिसवाले दौड़ा-दौड़ा कर वकीलों पर डंडे बरसाने लगे. परिसर के प्रथम तल पर जाकर वकीलों की पिटाई की, इससे कई घायल हो गये थे. जांच कमेटी के सामने तिलकामांझी थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी व ट्रैफिक प्रभारी अमर कुमार भी अपने लिखित जवाब के साथ पेश हुए.
वकील हत्याकांड में एसएसपी ने एसआइटी के साथ समीक्षा बैठक की : वकील मजहरूल हक उर्फ आरजू हत्याकांड को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार की देर शाम अपने गोपनीय कार्यालय में एसआइटी के साथ समीक्षा बैठक की. एसएसपी ने इस मामले में अभी तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली साथ ही एसआइटी द्वारा आगे की जाने वाली कार्रवाई के बारे में भी जाना. एसएसपी ने एसआइटी को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने को कहा. एसआइटी हेड सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के अलावा इसमें शामिल अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
वकील की पिटाई मामले की छह को सुनवाई मुख्यालय ने एसएसपी को भेजा पत्र
17 अक्तूबर को पुलिस द्वारा वकीलों की पिटाई मामले की हाइकोर्ट में छह नवंबर को सुनवाई होगी. डीजीपी कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू) ने एसएसपी इस मामले से संबंधित पत्र लिखा है. पत्र के साथ राज्य के महाधिवक्ता के पत्र की कॉपी भी भेजी गयी है. कहा गया है कि समाचार पत्र में खबर छपने के बाद हाइकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पीआइएल रजिस्टर्ड किया है जिसकी सुनवाई छह नवंबर को होनी है. महाधिवक्ता द्वारा भागलपुर के डीएम और एसएसपी के संयुक्त प्रतिवेदन के साथ की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी शपथ पत्र के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मुख्यालय के पत्र में एसएसपी को निर्देश दिया गया है कि प्रतिशपथ पत्र दायर करते हुए उसकी प्रति पुलिस मुख्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement