भागलपुर : बंगाल की खाड़ी की ओर से पूर्वी हवाएं आने लगी है. इससे दिन का मौसम साफ रहेगा तो रात में नमी बढ़ेगी. आसमान साफ होने से ओस गिरेगी. जिससे रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के दावों की माने तो 27 अक्तूबर की सुबह कोहरे में लिपटी आयेगी. मतलब, पूरी संभावना है कि छठ के व्रती कोहरे की आगोश में उदीयमान सूर्य को अर्घ देंगे. मंगलवार की सुबह से 1.9 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाएं बहने लगी थी. जिससे दिन चमकने लगा.
हालांकि इससे 24 घंटे के तापमान के मुकाबले दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखा. लेकिन लोगों को गुनगुनी धूप में हल्की गर्मी का एहसास जरूर हुआ. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 95 प्रतिशत रहा.