35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने एनटीपीसी प्रबंधन से जतायी नाराजगी

कहलगांव : छठ पर्व की तैयारी को लेकर एसडीओ द्वारा बुलायी गयी बैठक में एनटीपीसी के प्रतिनिधि के भाग नहीं लेने पर एसडीओ ने एनटीपीसी महाप्रबंधक को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है. पत्र में एसडीओ ने कहा है कि छठ के दौरान क्षेत्र के विभिन्न घाटों, तालाबों, व नदियों में भारी संख्या में व्रती व […]

कहलगांव : छठ पर्व की तैयारी को लेकर एसडीओ द्वारा बुलायी गयी बैठक में एनटीपीसी के प्रतिनिधि के भाग नहीं लेने पर एसडीओ ने एनटीपीसी महाप्रबंधक को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है. पत्र में एसडीओ ने कहा है कि छठ के दौरान क्षेत्र के विभिन्न घाटों, तालाबों, व नदियों में भारी संख्या में व्रती व श्रद्धालु जुटते हैं. उनकी सुरक्षा और आपदा से बचाव सहित अन्य कामों के लिए एनटीपीसी प्रबंधन से सहयोग की अपेक्षा थी.

लेकिन, बैठक में प्रबंधन के किसी प्रतिनिधि के शामिल नहीं होने से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और गण्यमान्य लोगों ने रोष व्यक्त किया है. इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस की बैठक में प्रबंधन की ओर से किसी की उपस्थिति नहीं हुई थी. ऐसा लगता है कि जानबूझकर प्रबंधन द्वारा अनुमंडल प्रशासन के पत्रों की अवहेलना और स्थानीय जनसमस्याओं की अनदेखी की जाती है.

पत्र में एसडीओ ने प्रबंधन से छठ घाटों पर सुविधा और कहलगांव व बटेश्वर घाटों पर मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया है. साथ हीउन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि प्रबंधन इस कार्य में प्रशासन का सहयोग नहीं करता है, तो भविष्य में अनुमंडल प्रशासन से भी प्रबंधन सहयोग की अपेक्षा नहीं करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें