जगदीशपुर : ट्रक चालकों की मनमानी और पुलिस की शिथिलता से भागलपुर- दुमका मार्ग पर सोमवार को डीवीसी चौक से रजौन सीमा क्षेत्र तक भीषण जाम लगा रहा. स्थानीय लोगों का कहना था कि नो इंट्री का पालन ठीक से नही होने के ट्रक निर्धारित समय के बाद भी ट्रकों का परिचालन जारी रहा. डीवीसी चौक से खिरीबांध तक ट्रक चालकों के द्वारा ट्रकों को तीन लाइन मे खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण बना. रही सही कसर टुट्टा पुल के समीप एक ट्रक में आयी खराबी ने कर दी.
जाम के कारण छात्रों, शक्षिकों, कर्मियों, मरीजों, रोजमर्रा के कामों के लिए भागलपुर जानेवाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम से जरूरी काम निबटाने गये लोग या तो वापस लौट गये और जो पहुंचे तो उन्हे इतना बिलंब हुआ कि बिना काम के ही लौट जाना पड़ा. सोमवार को बड़ी संख्या में छठ व्रती भी गंगा स्नान के लिए निकले थे, जो घर से निकलने के बाद जाम में फंस गयी. जगदीशपुर पुलिस ने किसी तरह छठ व्रतियों को जाम से निकालकर भागलपुर भेजा. जगदीशपुर बाजार,
पुरैनी बाजार, बलुआचक, टुट्टा पुल, पिस्ता, खिरीबांध, तिनपुलिया आदि मुख्य चौक चौराहों पर तो लोगों का निकलना मुश्किल था. कई बार जब पुलिस सक्रिय होती, तो थोड़ी देर के लिए जाम से राहत मिल जाती. पुनः भीषण जाम लग जाता. कुल मिलाकर दिनभर दुमका मार्ग पर रूक रूक जाम लगता रहा. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि त्योहार के कारण कुछ दिन से ट्रक फंसे हैं. उन ट्रकों के नहीं निकलने से जाम की स्थिति हो रही है. एक- दो दिनों में स्थिति पुनः सामान्य हो जायेगी. जाम हटाने के लिए दिनभर पुलिस ने कड़ी मेहनत की.