27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसी को बैठने तक की जगह नहीं

भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स (पीएमसी) को बैठने तक की जगह नहीं मिली है. इस बात की शिकायत पीएमसी के प्रतिनिधि ने नगर विकास मंत्री से की थी. इस पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि पीएमसी की पूरी टीम को बैठने के लिए सभी सुविधाओं के […]

भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स (पीएमसी) को बैठने तक की जगह नहीं मिली है. इस बात की शिकायत पीएमसी के प्रतिनिधि ने नगर विकास मंत्री से की थी. इस पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि पीएमसी की पूरी टीम को बैठने के लिए सभी सुविधाओं के साथ स्थायी जगह शीघ्र उपलब्ध करायी जाये. उसमें पीएमसी के सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये.

दरअसल गत 26 सितंबर को नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में पटना में स्मार्ट सिटी मिशन योजना की बैठक हुई थी. इसमें पीएमसी के प्रतिनिधि ने अब उनके बैठने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा नहीं किये जाने की बात कही थी. उस बैठक में नगर निगम के प्रतिनिधि ने बताया था कि नगर निगम परिसर में ही अस्थायी रूप से कार्यालय का स्थान उपलब्ध कराया गया है.

कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों ने उक्त बैठक में यह जानकारी दी गयी कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. ज्ञात हो कि पिछले करीब 10 वर्षों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जमीन तलाशी जा रही है. लेकिन अभी तक नहीं मिली है. अब स्मार्ट सिटी परियोजना में भागलपुर का नाम शामिल होने से स्मार्ट सिटी ने यह काम अपने स्तर से कराने का निर्णय लिया है.

जनसंपर्क विभाग व एसडीओ के खाली कमरे में पीएमसी का दफ्तर बनाया जायेगा. पुल निर्माण निगम को दफ्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. नगर विकास विभाग से बात हुई है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सरकारी जमीन नहीं मिली, तो लीज पर ली जायेगी. दो-तीन माह के भीतर जमीन मिल जायेगी.
राजेश कुमार, अध्यक्ष, भागलपुर स्मार्ट सिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें