सूचना मिलने पर आदमपुर थाना की पुलिस दोनों को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में छात्र चंदन कुमार ने बताया कि मौसेरा भाई राज किशोर कुमार के बदले परीक्षा दे रहे थे. भाई पढ़ाई में थोड़ा कमजोर था. राज किशोर इंटर पास है. जबकि वह पार्ट थ्री पास कर चुका है. वहीं, दूसरी ओर छात्र मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि सिपाही फॉर्म उसका बड़ा भाई भरा था. भाई ने ही हस्ताक्षर किया था. स्कूल के शिक्षक ने बताया कि हस्ताक्षर मिलान के दौरान दोनों छात्र का हस्ताक्षर मिलान नहीं हो पा रहा था. छात्र चंदन कुमार ने आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ की थी. तमाम कागजात की जांच के बाद मामला प्रकाश में आया. मनीष कुमार का भी हस्ताक्षर नहीं मिल रहा था. दोनों छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
Advertisement
सिपाही भर्ती परीक्षा: हस्ताक्षर मिलाने के दौरान शिक्षक ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, जिला स्कूल से दो मुन्ना भाई पकड़ाये
भागलपुर: जिले के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र पर रविवार को सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. एक-दो केंद्र को छोड़ बाकी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला स्कूल से परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने दो मुन्ना भाई को पकड़ा. ये छात्र दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. हस्ताक्षर मिलान के बाद मामला […]
भागलपुर: जिले के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र पर रविवार को सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. एक-दो केंद्र को छोड़ बाकी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला स्कूल से परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने दो मुन्ना भाई को पकड़ा. ये छात्र दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. हस्ताक्षर मिलान के बाद मामला प्रकाश में आया. पकड़ाया छात्र चंदन कुमार जगदीशपुर व मनीष कुमार कोइली खुटहा का निवासी है.
परीक्षा केंद्र के पास डीजे बंद करा दिया गया
विसर्जन और सिपाही भर्ती परीक्षा एक ही दिन होने से इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि परीक्षा केंद्र के पास से जुलूस निकलने से डीजे से परीक्षार्थियों को दिक्कत आयेगी. पुलिस-प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए परीक्षा केंद्र के पास डीजे बंद कर देने का निर्देश दिया, जिसे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पूरा कराया. परीक्षा केंद्रों के पास डीजे बंद करा दिया गया.
छात्रों से पूछा गया सवाल, किस राज्य ने जीएसटी सबसे पहले लागू किया
सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों से आसान सवाल पूछे गये थे. लेकिन जीएसटी से जुड़े सवाल पूछे जाने पर परीक्षार्थी थोड़े परेशान करनेवाले थे. सवाल पूछा गया था कि किस राज्य ने जीएसटी को सबसे पहले लागू किया. छात्र सुभाष पासवान, मो जहांगीर, अखिलेश कुमार, अन्नु प्रिया, सचिन कुमार, सदानंद झा ने बताया कि सवाल काफी आसान पूछे गये थे. लेकिन एक-दो सवाल भ्रमित करने वाले थे. अंग्रेजी व भूगोल से अधिक सवाल पूछे गये थे. जबकि साइंस व गणित से काफी कम सवाल पूछा गया था. छात्रों ने बताया कि कुल 100 प्रश्नों का जवाब दो घंटे में देना था. इस बार सेलेक्शन काट मार्क 80 अंक प्लस जा सकता है.
9558 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए
सिपाही परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. रविवार को प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एक दर्जन से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 10336 छात्रों के लिए केंद्र बनाये गये थे. इसमें 9558 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 778 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement