22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं की पिटाई को लेकर आम सभा ने पारित किया निंदा प्रस्ताव, कहा परिसर में बीएमपी जवान तैनात हों

भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ प्रशाल में पुलिस कर्मी द्वारा घुस कर वकीलों के साथ मारपीट की घटना पर प्रशाल में बुधवार को आयोजित आम सभा में निंदा की गयी. संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से पूरे न्यायालय परिसर (कोर्ट व डीबीए परिसर) में सुरक्षा की कमान बीएमपी के हवाले करने का […]

भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ प्रशाल में पुलिस कर्मी द्वारा घुस कर वकीलों के साथ मारपीट की घटना पर प्रशाल में बुधवार को आयोजित आम सभा में निंदा की गयी. संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से पूरे न्यायालय परिसर (कोर्ट व डीबीए परिसर) में सुरक्षा की कमान बीएमपी के हवाले करने का निर्णय हुआ. इसके अलावा संघ महासचिव संजय कुमार मोदी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पुलिस-प्रशासन पांच-एक की टुकड़ी प्रदान करें.

कहा गया कि मारपीट करने आयी पुलिस संघ महासचिव को ही टारगेट करके दाखिल हुई थी, मगर वे नहीं मौजूद थे. आम सभा में वरीय अधिवक्ताओं ने मारपीट की घटना पर कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ने व शांति के साथ आंदोलन करने की अपील की. इस दौरान स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडे, सत्यनारायण पांडे, वरीय अधिवक्ता अभयकांत झा, स्टेट बार काउंसिल सदस्य पीएन ओझा ने अपने विचार रखे. कामेश्वर पांडे ने कहा कि न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस वालों को वहां के सुरक्षा पर तैनात पुलिस वालों ने नहीं रोका. इस बारे में सत्र न्यायाधीश को कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने डीएम से तोड़फोड़ का हर्जाना देने की मांग करने पर जोर दिया. वकील आरजू की हत्या व डीबीए में वकील के साथ मारपीट की घटना को देखते हुए स्वेच्छा से दीपावली नहीं मनाने की अपील की गयी. सभी वरीय अधिवक्ताओं ने एकजुट रहने की बात कहते हुए पटना व दिल्ली तक बात पहुंचाने पर बल दिया. उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने के बजाय क्रमिक आंदोलन करने की राह अपनाये जाने की बात कही. इसमें विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाने, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन आदि करना है. संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने सदस्यों को बताया कि संघ की ओर से पुलिस महानिरीक्षक को भी ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी गयी है. इसमें घटना में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग हुई है.
दोनों ओर से हुई प्राथमिकी
मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियाें के बीच हुए जमकर मारपीट मामले में आदमपुर थाना में दोनों ओर से सौ-सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आदमपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया अधिवक्ताओं की ओर और पुलिस वालों की ओर से सौ-सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने भी निंदा
भागलपुर. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव सलीम सुगंध ने वकील की पिटाई की निंदा की. दीपावली व छठ के बाद मानवाधिकार संरक्षण विशेष बैठक करेगी. इसमें मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अवगत कराने पर विचार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें