Advertisement
चालक रवि हत्याकांड : चार गिरफ्तार, घटना में शामिल थे 11 अपराधी, लूट का विरोध करने पर की हत्या
नवगछिया : पिकअप चालक रवि हत्याकांड में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 14 अक्तूबर को परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया में भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी रवि कुमार यादव का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने दावा किया है कि इस कांड का पूरी तरह से खुलासा […]
नवगछिया : पिकअप चालक रवि हत्याकांड में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 14 अक्तूबर को परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया में भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी रवि कुमार यादव का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने दावा किया है कि इस कांड का पूरी तरह से खुलासा कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने में 11 अपराधी शामिल थे.
सभी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही शेष अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पकड़े गये अपराधियों में तीन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी हैं भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक निवासी अक्षय मंडल, मिथुन कुमार, स्काॅर्पियो चालक विनोद मंडल व सोनू कुमार.
अनुसंधान व छापेमारी दल का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन कर रहे थे. जीरोमाइल के पूर्व थानाध्यक्ष अनि राघव कुमार, जीरोमाइल के थानाध्यक्ष रंजन कुमार, परबत्ता के थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार व पुलिस के कई जवानों ने चार दिनों तक रात-दिन की मशक्कत के बाद कांड का खुलासा किया.
प्रेस वार्ता में एसपी ने दी जानकारी
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त स्काॅर्पियो गंगाबाग मीराचक से बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन व एक चाबी का गुच्छा बरामद हुए हैं. वहीं चालक से लूटी गयी पेंट (रंग) लदी पिकअप वैन (बीआर 11 जीए 3821) झारखंड के साहिबगंज से बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्याकांड में संलिप्त शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
14 अक्तूबर को परबत्ता के जमुनिया में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
गत 14 अक्तूबर को परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया में इमली गाछ के पास से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. छानबीन में पुलिस को पता चला कि शव भागलपुर के पिकअप चालक रवि कुमार का है. अनुसंधान में बात सामने आयी कि 11-12 अपराधियों ने मिलकर पिकअप को लूटने की योजना बनायी थी. इसके लिए उन्होंने एक स्काॅर्पियो को भाड़े पर लिया. स्काॅर्पियो का मालिक मधेपुरा का है. उसके चालक जीरोमाइल के मीराचक निवासी विनोद कुमार ने न सिर्फ अपराधियों को भाड़े पर गाड़ी दी, बल्कि वह भी अपराधियों की योजना में शामिल हो गया. स्काॅर्पियो पर नौ लोग सवार थे. पुलिस का कहना है कि इस घटना में दो ऐसे लोग हैं जो मास्टरमाइंड हैं. स्काॅर्पियो पर सवार सभी नौ अपराधी देर शाम तक तेतरी पहुंच गये. लगभग पांच लाख रुपये का पेंट (रंग) से लदी पिकअप लेकर रवि कटिहार जा रहा था. देर रात को वह तेतरी चौक पर पहुंचा, तो अपराधियों ने रवि को कब्जे में लेकर पिकअप को अगवा कर लिया. रवि लूट का विरोध करने लगा, तो अपराधियों ने जमुनिया इमली गाछ के पास उसके सिर पर चाकू से प्रहार कर मार डाला और शव वहीं छोड़ कर सभी पिकअप लेकर भाग गये.
पिकअप लेकर अपराधी पहुंचे साहेबगंज : मास्टमाइंड की साजिश के अनुसार अपराधियों में से एक अक्षय मंडल पर पिकअप पर लोड एशियन पेंट बेचने की जिम्मेदारी थी. अक्षय तीन अन्य अपराधियों के साथ पिकअप लेकर साहिबगंज चला गया. वहां गाड़ी का एक चक्का पंक्चर हो गया. इसके बाद अक्षय ने अपनी एक रिश्तेदार महिला के यहां गाड़ी पर लदे कुछ सामान बहाना बनाकर उतार दिये. इस दौरान साहिबगंज पुलिस पिकअप को शक के आधार पर थाना ले आयी. साहिबगंज पुलिस ने तीनों अपराधियों के नाम पता पूछे, तो दो ने अपने नाम व पता गलत बता दिये, लेकिन संबंधियों के बीच होने के कारण अक्षय झूठ नहीं बोल पाया और उसने अपना नाम वास्तविक नाम व पता बता दिया. इस बीच अनुसंधान के सिलसिले में नवगछिया के एसपी ने साहिबगंज के एसपी से संपर्क किया, तो परत-दर-परत पूरा मामला खुलता चला गया. लेकिन, इससे पहले साहिबगंज से सभी अपराधी भागने में सफल हो गये थे. घटना के दूसरे दिन ही रवि के परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली थी. इसके बाद अनुसंधान में पूरा मामला सामने आ गया. इसके बाद एक-एक कर अपराधियों के नाम सामने आते गये और उनकी गिरफ्तारी भी होती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement