इसमें स्लीपर कोच 11, तीन थ्री एसी, दो सेकेंड एसी, साधारण चेयरकार के चार डिब्बे और ब्रेक भान आैर गार्ड के डब्बे होंगे. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुंगेर, रतनपर, सुलतानगंज रेलखंड हाेते हुए भागलपुर स्टेशन आयेगी.
मुजफ्फरपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली 05228 डाउन और हावड़ा से खुलने वाली 05227 अप है. 21 अक्तूबर से 25 नवंबर तक यह ट्रेन हर दिन शनिवार की दोपहर 1:45 बजे खुलेगी और शाम 7:10 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी. यहां से खुलने के बाद हावड़ा सुबह 4:10 बजे पहुंचेगी. वहीं हावड़ा से यह ट्रेन 22 अक्तूबर से 26 नवंबर तक चलेगी. हावड़ा से सुबह छह बजे खुलेगी. यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन दोपहर 2:45 बजे आयेगी. स्टेशन पर दस मिनट रुकने बाद खुलेगी. यहां से खुलने के बाद कई स्टेशन होते हुए रात 8:45 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी.