Advertisement
मार्च 2019 तक पूरा करें 420 किमी पाइप बिछाने का काम
स्मार्ट सिटी योजना. बोले मंत्री : हर माह होगी कार्य की समीक्षा भागलपुर : अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर आये नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को नगर निगम हॉल में नवगछिया, सुलतानगंज, कहलगांव के स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों और पैन इंडिया एजेंसी, बुडको, भागलपुर नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर […]
स्मार्ट सिटी योजना. बोले मंत्री : हर माह होगी कार्य की समीक्षा
भागलपुर : अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर आये नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को नगर निगम हॉल में नवगछिया, सुलतानगंज, कहलगांव के स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों और पैन इंडिया एजेंसी, बुडको, भागलपुर नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर के साथ बैठक की.
इसके अलावा उन्होंने बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण करने के बाद परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. शहर में बिछाये जा रहे पाइप लाइन के काम में देरी पर उन्होंने पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि मार्च 2019 तक हर हाल में पाइप लाइप बिछाने का काम पूरा करें. इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. 420 किलोमीटर पाइनलाइप बिछाना है, लेकिन अभी तक मात्र 60 किलोमीटर में ही काम पूरा हुआ है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का काम डेढ़ साल में जमीन पर नहीं उतरा है.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में चुने गये मुजफ्फरपुर और पटना की एजेंसी ने कहा कि डेढ़ साल में जो काम भागलपुर में नहीं हुआ, वह हमलोग डेढ़ माह में पूरा कर लेंगे. मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना पर पूरी नजर रखी जायेगी और इस कार्य के लिए हर तीन माह पर कार्य की समीक्षा की जायेगी.
उन्होंने कहा कि शहर के आसपास कूड़ा डंप के लिए जमीन का चयन किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी से टैक्स वसूली का काम करवाना चाहिए. उन्होंने कर्मचारी की कमी को लेकर भी कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निगम का बजट बने तो वह बजट प्रोजेक्ट होने वाला होना चाहिए. प्रेस वार्ता में मेयर सीमा साहा,डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, भाजपा नेता पवन चौधरी, पंकज कुमार, महानगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, देव कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement