Advertisement
हत्याकांड की जांच को एसआइटी गठित
भागलपुर : वकील व आरटीआइ कार्यकर्ता मजहरूल हक का अपहरण कर हत्या किये जाने के मामले के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने एसआइटी का गठन किया है. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है जिसे कांड के अनुसंधान में गति और प्रामाणिकता को […]
भागलपुर : वकील व आरटीआइ कार्यकर्ता मजहरूल हक का अपहरण कर हत्या किये जाने के मामले के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने एसआइटी का गठन किया है.
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है जिसे कांड के अनुसंधान में गति और प्रामाणिकता को प्राथमिकता देते हुए कार्य करने को कहा गया है. एसएसपी खुद इस कांड की समीक्षा प्रतिदिन करेंगे और वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे.
एसआइटी में ये हैं शामिल. एसआइटी का नेतृत्व सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर को सौंपा गया है.एसआइटी में हबीबपुर थानाध्यक्ष इंद्रजीत बैठा, माेजाहिदपुर थानाध्यक्ष केएन सिंह, आदमपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी को शामिल किया गया है. अभी तक की जांच की बात की जाये तो मामले में पुलिस ने वकील के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल जांच शुरू कर दी है. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने नंबर से वकील के नंबर पर अंतिम बार कॉल गया था.
अनवर के हत्यारे भी पुलिस की पहुंच से दूर
मौलानाचक के अनवर उर्फ काना की हत्या मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहाल उन्हीं लोगों की तलाश में है जिनका नाम अनवर के परिजनों ने प्राथमिकी में दर्ज कराया है. अनवर के अलावा उन लोगों के नंबरों का भी सीडीआर निकाला गया है, जिसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement