28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू नियुक्ति घोटाले में रिपोर्ट तैयार करने में जुटी कमेटी

सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने राजभवन के कड़े रुख के बाद बीएयू नियुक्ति घोटाले में कार्रवाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. 23 जूनियर साइंटिस्टों पर कार्रवाई को लेकर बनायी गयी विश्वविद्यालय कमेटी कुछ दिनों से शिथिल थी. यह कमेटी अब अचानक सक्रिय हो गयी है. उधर जूनियर साइंटिस्टों संघ ने इस […]

सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने राजभवन के कड़े रुख के बाद बीएयू नियुक्ति घोटाले में कार्रवाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. 23 जूनियर साइंटिस्टों पर कार्रवाई को लेकर बनायी गयी विश्वविद्यालय कमेटी कुछ दिनों से शिथिल थी. यह कमेटी अब अचानक सक्रिय हो गयी है. उधर जूनियर साइंटिस्टों संघ ने इस मामले को लेकर सोमवार देर शाम बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया. सूत्रों की मानें तो 23 जूनियर साइंटिस्टों से सैलरी रिकवरी भी की जा सकती है.

विभागीय कार्रवाई सरकारी नियमानुसार हो इसके लिए इस मामले की सीधा राजभवन से मोनेटरिंग हो रही है. मामला बेहद गंभीर होने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जूनियर साइंटिस्टों के संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने इस मामले में कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है. तो फिर विश्वविद्यालय स्तर पर कोई कार्रवाई होनी ही नहीं चाहिए. और यदि होता है तो हम न्यायालय जायेंगे. हमें इंसाफ मिलेगा ही.

क्या कहती है कमेटी. विश्वविद्यालय की कमेटी के चेयर मैन डॉ बीसी साहा कहते हैं कि 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी जायेगी. इसके बाद कार्रवाई के संबंध में विवि प्रशासन निर्णय ले सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें