कहलगांव : कहलगांव नगर में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है, जिससे यहां पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग पानी के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. नहाना धोना तो दूर पीने के पानी के भी लाले पड़े हैं. पानी का इंतजाम करना नगरवासियों के लिए भारी मुश्किल हो गया है.
काली घाट व कुलकुलिया स्थित पीएचइडी के दोनों इंटेकबेल खराब हो गये हैं. कालीघाट के इंटकबेल की पाइप में बाढ़ के दौरान ही लिकेज हो गया था, जिसे अब तक ठीक नहीं कराया गया है.
वहीं कुलकुलिया स्थित इंटकबेल के पंप का साफ्ट शुक्रवार को अलग हो गया था, जिससे जलापूर्ति बाधित हो गयी. इस माह में दूसरी बार कुलकुलिया स्थित इंटेकबेल से जलापूर्ति बाधित हुई है. नगर पंचायत के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि जलापूर्ति बंद होने के कारणों की जानकारी पीएचइडी नपं को नहीं देता है, जबकि पीएचइडी को कहा गया है कि कि जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने के लिए छोटे-मोटे खर्च नगर पंचायत वहन कर सकती है.
पीएचइडी के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि पंप के साफ्ट में गड़बड़ी आ गयी है. मेकैनिकल विभाग के कनीय अभियंता ने पूछे जाने पर बताया कि साफ्ट को ठीक कराने के लिए भागलपुर ले जाया गया है. ठीक होने में अभी दो-तीन दिन और लग सकते हैं. बहरहाल इस भीषण गरमी में शहरवासियों को अभी कम से कम तीन दिन और पानी की किल्लत से जूझना होगा.