कहलगांव : एसएसवी कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी के समक्ष नामांकन पर्चे भरे. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मिथुन कुमार व सचिन कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार नेहा कुमारी और शिल्पी कुमारी, सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार धनंजय कुमार तथा नीतिश कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार मो वसीम अकरम और रानी कुमारी, विवि प्रतिनिधि के लिए चार उम्मीदवार वर्षा रानी,
प्रफुल्ल कुमार, निरंजन कुमार महतो व सबा परवीन ने नामांकन दाखिल किये. वर्ग प्रतिनिधि के लिए बीए पार्ट वन के लिए एकमात्र अमर कुमार, बीए पार्ट टू के लिए सनी कुमार तथा स्वीकृति सिन्हा, बीए पार्ट थ्री के लिए एकमात्र दीपक कुमार साह, बीएससी पार्ट वन के लिए एकमात्र आलोक गुप्ता, बीएससी पार्ट टू के लिए एकमात्र हेमंत कुमार तथा बीएससी पार्ट थ्री के लिए भी एकमात्र संजीव गुप्ता ने नामांकन कराया. कॉलेज के अवर निर्वाची पदाधिकारी डॉ पवन सिंह ने बताया कि पांच अक्तूबर को भरे गये नामांकन पत्रों की जांच और छह को नाम वापसी होगी. छह को ही शाम में अभ्यर्थियों के नाम की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी.