30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार का जरिया बना फेसबुक

भागलपुर: वक्त के साथ चुनाव प्रचार का तरीका भी बदल गया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बैनर, पोस्टर और अखबारी विज्ञापनों की अहमियत थोड़ी कम हुई है. जबकि टेलीविजन और रेडियो पर विज्ञापनों की हिस्सेदारी में भी बड़ा फेरबदल देखने का मिल रहा है. इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया का उपयोग […]

भागलपुर: वक्त के साथ चुनाव प्रचार का तरीका भी बदल गया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बैनर, पोस्टर और अखबारी विज्ञापनों की अहमियत थोड़ी कम हुई है. जबकि टेलीविजन और रेडियो पर विज्ञापनों की हिस्सेदारी में भी बड़ा फेरबदल देखने का मिल रहा है. इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया का उपयोग व्यापक रूप से किया जा रहा है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने फेसबुक और ट्विटर को चुनाव प्रचार का जरिया बना लिया हैं.

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया की पहुंच समाज के सभी तबके तक हो गयी है. युवा वर्ग के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग भी फेसबुक से जुड़ा है और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सरल साधन बन गया है. शनिवार को जहां भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन ने ट्विटर के जरिये अपने चुनावी कार्यक्रम को फेसबुक के लाइक पेज पर अपडेट किया है, वहीं राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल भी इस दौड़ में पीछे नहीं है.

जेल में बंद रिंकी के समर्थक भी घंटे-दो घंटे पर फेसबुक पर स्टेटस अपडेट कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने अबतक बांका में पुतुल कुमारी के कार्यक्रम, नामांकन समेत राजद को छोड़ कर भाजपा में शामिल दीपक सिंह व विनीता सिंह के कार्यक्रम को भी अपडेट कर रखा है. उन्हें इस पर ढेर सारे लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं.

राजद के मीडिया प्रभारी डा आनंद आजाद ने बताया कि राजद प्रत्याशी का फेसबुक पर अकाउंट है और चुनाव प्रचार कार्यक्रम लगातार अपडेट हो रहा है. प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन ने बताया कि फेसबुक पर लाइक पेज है और ट्विटर पर भी अकाउंट है. दोनों अकाउंट पहले से है ना कि चुनाव को लेकर. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर 28 हजार से अधिक एवं ट्विटर पर 25 हजार से अधिक फॉलोअर हैं और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें