भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना पर एक बार फिर से काम शुरू हो गया है. मंगलवार की सुबह से तिलकामांझी चौक पर सोलर पोल लगाने की शुरुआत हो गयी है. इस पोल के लिए दो माह पहले ही चौक के पास इसका बेस बना था. गुड़गांव की कंपनी इस पोल को लगा रही है. मंगलवार से सोलर पोल लगाने का काम शुरू हो गया है. सोलर पोल की लंबाई 73 फीट है.
पोल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बीएसएनएल का वाई-फाई हाेगा. पोल में सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरा, डिसप्ले बोर्ड के अलावा माेबाइल चार्ज के लिए प्वाइंट होगा. इसे सुबह से ही लोग कौतूहल भरी नजरों से देख रहे थे. पोल के लगने से इस एरिया में बीएसएनएल का वाई-फाई तेजी से काम करेगा. शहर के लगभग 70 स्थानों में इसे लगाने की योजना है. पोल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी लाइट सौर ऊर्जा से जलेगी. इसका फायदा युवाओं और छात्र-छात्राओं को होगा. पिछले दो माह से स्मार्ट सिटी योजना पर काम बंद था. प्रमंडलीय आयुक्त के आने के बाद वह खुद स्मार्ट सिटी योजना को धरातल पर लाने में काफी सक्रिय दिख रहे हैं.