भागलपुर : दुर्गा पूजा में भी शहर की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी. बिजली की आंख-मिचौनी हर दिन जारी है. शहर को 80 मेगावाट बिजली हर दिन सप्लाई होनी चाहिए, लेकिन 60 मेगावाट भी सप्लाई नहीं हो रही है. हर दिन बिजली कट रही है, लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है. बुधवार को भी शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी.
ट्रांसफॉर्मर गर्म होने के नाम पर दिन के दो से साढ़े पांच बजे तक बिजली कटी रही, जिससे लाेगों को काफी परेशान हुई. विभाग के अनुसार पंडाल के लोड से ट्रांसफॉर्मर गर्म हो रहा है. बिजली कंपनी से पूजा समिति दो से चार किलो वाट बिजली लेती है,लेकिन आठ से 10 किलाेवाट जलाया जा रहा है.