27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में पूजा स्पेशल ड्रेस की बहार

भागलपुर : दुर्गा पूजा में पूजा स्पेशल ड्रेस की बहार आ गयी है. युवतियों को दुर्गा पूजा के लिए कोल्ड सोल्डर, टॉप, कुरती, सूट व गाउन पसंद है, तो महिलाओं में तांत साड़ी, हैंडलूम साड़ी का क्रेज बरकरार है. महिलाओं को भा रही जार्जेट व सिफोन की फैंसी साड़ियां: बाजार के अधिकांश कारोबारी ने सूरत, […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा में पूजा स्पेशल ड्रेस की बहार आ गयी है. युवतियों को दुर्गा पूजा के लिए कोल्ड सोल्डर, टॉप, कुरती, सूट व गाउन पसंद है, तो महिलाओं में तांत साड़ी, हैंडलूम साड़ी का क्रेज बरकरार है.
महिलाओं को भा रही जार्जेट व सिफोन की फैंसी साड़ियां: बाजार के अधिकांश कारोबारी ने सूरत, जयपुर, कोलकाता आदि क्षेत्रों से कपड़ा का बेहतर कलेक्शन मंगाया है. कपड़ा कारोबारियों की मानें तो इस बार भी सूरत व अहमदाबाद से आने वाली सिफोन व जार्जेट फैंसी साड़ी की डिमांड बनी हुई है.
कोल्ड सोल्डर व गाउन डिजाइन सूट का क्रेज: कपड़ा दुकानदार चैतन्य ने बताया कि लड़कियां में बाजीराव मस्तानी ड्रेस का क्रेज कम नहीं हुआ है. दूसरे दुकानदार मनीष डोकानिया ने बताया कि इस बार पूजा स्पेशल में केसरिया, ब्लू रंग की सूट, कोल्ड सोल्डर में टॉप, कुरती व सूट का लेटेस्ट ट्रेंड आया है. कई युवतियां प्रिंटेड टी-शर्ट व प्रिंटेड पेंट पसंद कर रही हैं तो लड़के प्रिंटेड शर्ट एवं कोटराइज पेंट व एक्सीडेंटल जींस खरीदारी कर रहे है. उन्होंने बताया कि जयपुरी चुनरी सलवार सूट की बिक्री कम नहीं है. कपड़ा कारोबारी अरुण चोखानी ने बताया कि खासकर दुर्गापूजा को लेकर महिलाएं हैंडलूम व तांत साड़ी पसंद कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें