बैंक अधिकारी के नाम से मेरे मोबाईल पर फोन कर खाता बंद होने का झांसा देकर एटीएम कार्ड का नंबर पूछ लिया. महिला ने बताया कि जब पति एटीएम से पैसा निकालने गये तो खाता में राशि नहीं पाकर भौचक रह गये. बैंक पहुंच कर पासबुक को अपडेट कराया तो 18 सितंबर को मेरे द्वारा तीन हजार रुपये की निकासी की गयी थी, जो दिखाया गया. उसके बाद मेरे द्वारा निकासी नहीं की गयी. 19 सितंबर को आठ बार, 20 को एक बार व 21 को छह बार राशि की निकासी की है, जिसमें शॉपिंग के तहत निकासी दिखाया गया है.
कुल एक लाख,52 हजार गायब है. महिला ने आरोप लगाया कि जब इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की तो कोई समाधान नहीं निकाला गया. डेढ़ लाख की अवैध निकासी होने के बाद महिला काफी मर्माहत थी. सुलतानगंज थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दिया, तो घर असरगंज रहने के कारण असरगंज थाने में शिकायत करने के लिए भेजा गया.