21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप नहर में डूबने से छात्र की मौत, विरोध में जाम

कहलगांव : बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के पंप हाउस- टू के समीप मुख्य केनाल में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे डूबने से नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के निवासी अरुण यादव के पुत्र अरविंद कुमार (10 वर्ष) की मौत हो गयी. बालक प्राथमिक विद्यालय बंदरा बगीचा में चौथी कक्षा का छात्र था. इस […]

कहलगांव : बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के पंप हाउस- टू के समीप मुख्य केनाल में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे डूबने से नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के निवासी अरुण यादव के पुत्र अरविंद कुमार (10 वर्ष) की मौत हो गयी. बालक प्राथमिक विद्यालय बंदरा बगीचा में चौथी कक्षा का छात्र था.

इस हादसे से गुस्साये वार्ड नंबर 17 के लोगों ने दोपहर 12 बजे बस स्टैंड-ओगरी सड़क पर बालक का शव रखकर जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और नहर के दोनों तरफ लोहे की जाली या कंटीले तार से घेराबंदी कराने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बीडीओ आरएल निगम व सीओ आर मोहन सिंह मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने परियोजना के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र मालाकार को फोन कर लोगों की मांग के बारे में बताया. अभियंता ने बताया कि नहर में डूबने से होने वाली मौत के लिए मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं केनाल की घेराबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारी से बात की जायेगी.
अंततः सांसद प्रतिनिधि पवन भारती, मंचन साह, वार्ड 17 की पार्षद गीता राणा, प्रवीण राणा आदि की पहल पर दिन के दो बजे जाम हटाया गया. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये और जल्द ही मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन दिया.
मुख्य केनाल में भरा पानी देखने गया था बालक : जानकारी के अनुसार अरविंद अपने चार-पांच साथियों के साथ पंप हाउस टू के निकट मुख्य केनाल में भरा लबालब पानी देखने गया था. इसी दौरान अरविंद का पैर फिसल गया और वह मुख्य केनाल वाले हिस्से से लुढ़कते हुए पानी में डूब गया. इस जगह से सौ कदम की दूरी पर स्थित उसके घर जाकर उसके दोस्तों ने उसके डूबने की जानकारी दी. परिजन दौड़कर आये और बालक को पानी से निकाल कर अनुमंडल अस्पताल ले गये, लेकिन वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
असुरक्षित है पंप हाउस वन व टू का इलाका
पंप हाउस वन व टू के मुख्य केनाल का इलाका पूरी तरह से असुरक्षित है. इस जगह से लेकर प्रखंड कार्यालय तक मुख्य केनाल के पास घनी आबादी है. इस क्षेत्र में सैतपुर, कुलकुलिया, नपं का वार्ड 17 व ओगरी पंचायत का बंदरा बगीचा गांव अवस्थित है. इन जगहों के बच्चे दिन भर नहर के किनारे शौच, स्नान व खेलने के लिए जाते हैं. केनाल ध्वस्त होने के पूर्व नहर में छोड़ा गया पानी पंप हाउस वन व टू के बीच अब भी लबालब भरा हुआ है. ओगरी के पंचायत समिति सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि प्रवीण राणा ने बताया कि पंप हाउस टू के निर्माण के दौरान पिछले हिस्से में पिछले 15 सालों में डूबने से आधा दर्जन जानें जा चुकी हैं.
बालक के घर में मचा कोहराम : बालक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है. माता-पिता, भाई-बहन व अन्य परिजन चीत्कार कर रहे हैं. अरविंद दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. वह घर का दुलारा था. मां व बहनें उसके शव से लिपट कर विलाप कर रही थीं. पिता अरुण यादव ठेला-रिक्शा चलाकर और मजदूरी कर परिवार चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें