इंदिरा आवास, निर्वाचन, एसजीआरवाइ व कल्याण की राशि का फर्जीवाड़ा
Advertisement
शाहकुंड प्रखंड का खाता चला रहे थे घोटालेबाज
इंदिरा आवास, निर्वाचन, एसजीआरवाइ व कल्याण की राशि का फर्जीवाड़ा सरकारी खात से राशि की निकासी कर अवैध रूप से जमा कराने का हुआ काम भागलपुर : शाहकुंड प्रखंड ने अपने सरकारी खाता को बैंक ऑफ बड़ौदा में 21 जुलाई 2008 को खुलवाया. मगर खाता खुलते ही उसका संचालन सृजन घोटाला में लिप्त घोटालेबाज के […]
सरकारी खात से राशि की निकासी कर अवैध रूप से जमा कराने का हुआ काम
भागलपुर : शाहकुंड प्रखंड ने अपने सरकारी खाता को बैंक ऑफ बड़ौदा में 21 जुलाई 2008 को खुलवाया. मगर खाता खुलते ही उसका संचालन सृजन घोटाला में लिप्त घोटालेबाज के हाथ में चला गया. खाता में आयी सरकारी राशि को निकाली गयी और कभी भी खाता में पैसा जमा करने का सिलसिला चला. इन तमाम गतिविधियों की भनक घोटालेबाज ने प्रखंड के पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक नहीं लगने दी. प्रखंड से दूर शहर में स्थित उक्त बैंक की शाखा में सरकारी खाता को एक तरह से हैक कर लिया गया था.
प्रखंड शाहकुंड के बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में जब कार्यालय से चेक काटा गया, तब खाता में चेक के मुताबिक राशि को जमा कर दिया गया. इस दौरान 21 जुलाई 2008 से लेकर 24 अगस्त 2012 तक 48 बार अवैध रूप से खाता में ट्रांजेक्शन करते हुए राशि जमा हुआ. घोटालेबाजों ने करीब पांच करोड़ 62 लाख 21 हजार 313 रुपये जमा करने के बारे में प्रखंड को जानकारी तक नहीं होने दी.
यह है योजना वाइज राशि
इंदिरा आवास
इंदिरा आवास में कुल पांच करोड़ 49 लाख नौ हजार सात सौ रुपये फंड के रूप में आये. इस राशि को अवैध रूप से निकासी की गयी, जिसकी जानकारी बैंक विवरणी में नहीं दी गयी.
निर्वाचन
निर्वाचन को लेकर 13 हजार 500 रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किये गये, लेकिन नये बैंक के विवरणी में यह अंकित नहीं है.
एसजीआरवाइ
स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण के लिए 10 लाख रुपये जमा हुए थे. मगर वर्तमान बैंक विवरणी में राशि पांच लाख रुपये दिखायी गयी. इस तरह पांच लाख रुपये का अता-पता नहीं है.
कल्याण विभाग की योजना
जिलाधिकारी के माध्यम से कल्याण विभाग की योजना के तहत कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए सात लाख 41 हजार प्रखंड शाहकुंड को भेजा गया. यह राशि भी बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में जमा कराया गया, मगर इस राशि का खाता में जिक्र नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement