पीरपैंती : प्रखंड की बारा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) संजीव कुमार पर किसानों ने मनरेगा से काम कराने के एवज में अवैध पैसे वसूली करने का आरोप लगाया है. किसान अभिरंजन कुमार व जय रंजन सिन्हा ने स्थानीय कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आरोप की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग […]
पीरपैंती : प्रखंड की बारा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) संजीव कुमार पर किसानों ने मनरेगा से काम कराने के एवज में अवैध पैसे वसूली करने का आरोप लगाया है. किसान अभिरंजन कुमार व जय रंजन सिन्हा ने स्थानीय कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आरोप की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में किसानों ने कहा है कि पशुपालक किसानों को पशु शेड बनवाने के लिए मनरेगा के माध्यम से सरकार ने सब्सिडी देने की घोषणा की है.
इसका प्राक्कलन बनाने के लिए पीआरएस ने पहले प्रति किसान 1300 रुपये लिये. अब निर्माण कार्य शुरू होने से पहले अधिकारियों के नाम पर 15 से 18 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. प्रखंड उपप्रमुख सीमा चक्रवर्ती ने आरोप को सही बताते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
इस संबंध में पीओ संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोप गंभीर है. मैं खुद मामले की जांच करूंगा. दोष पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके पहले भी कर्तव्यहीनता के लिए पीआरएस को दंडित किया गया था.
भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी की हुई बैठक
शाहकुंड. शाहकुंड के जिला परिषद भवन में शाहकुंड मंडल के भाजपा अध्यक्ष गोपाल सिंह की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र के प्रभारियों की बैठक हुई. अध्यक्ष द्वारा बूथ कमेटी का निर्माण करने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रफुल्ल सिंह, अरुण राय, हरिनंदन मंडल, ललन झा आदि मौजूद थे.