भागलपुर : 19 से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों को अगले चार दिनों तक 19 सितंबर से घोर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी ने दुर्गा पूजा को लेकर हाइटेंशन लाइन का मेंटेनेंस कराने का फैसला लिया है. रोजाना सुबह 10.30 बजे से साढ़े पांच घंटे की कटौती होगी. शहर में बिजली की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विक्रमशिला फीडर आठ बार ब्रेकडाउन हुअा. मिरजानहाट फीडर बिजली का लोड लेने में सक्षम नहीं रहने से लोगों को लंबी कटौती का सामना करना पड़ा. सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन में फॉल्ट आने के चलते दिन भर बिजली ठप रही. इस लाइन स्थापित सेंट्रल जेल व मायागंज फीडर की भी आपूर्ति प्रभावित रही. भीखनपुर, घंटाघर, खलीफाबाग, नयाबाजार व मशाकचक की बिजली बार-बार कटती रही. सोमवार को भी बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं रही.