भागलपुर : सृजन मामले में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सृजन के मास्टरमाइंड पैसे को खपाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाया करते थे. इसी कड़ी में शहर के एक बेशकीमती जमीन की कीमत लगायी गयी थी. यह मामला काफी अागे बढ़ गया था. लेकिन इससे पहले की घोटाले का भंडाफोड़ हो गया और सृजन के मास्टरमाइंड उस बिल की तलाश में निकल गये, जहां छिपा जा सके.
Advertisement
बेशकीमती प्लॉट की लग चुकी थी बोली, हो गया भंडाफोड़
भागलपुर : सृजन मामले में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सृजन के मास्टरमाइंड पैसे को खपाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाया करते थे. इसी कड़ी में शहर के एक बेशकीमती जमीन की कीमत लगायी गयी थी. यह मामला काफी अागे बढ़ गया था. लेकिन इससे पहले की घोटाले का भंडाफोड़ हो गया और […]
चर्चा है कि सृजन की पूर्व सचिव मनोरमा देवी के प्राणवती लेन स्थित घर के समीप एक बेशकीमती प्लॉट था. उसके कई हिस्सेदार थे. जमीन की हिस्सेदारी करना आसान नहीं था. जमीन मालिकों को कोई ऐसा फाइनेंसर नहीं मिल रहा था, जो एक बार में मोटी रकम दे सके. फाइनेंसर की तलाश चल रही थी. इसी दौरान इसकी चर्चा सृजन के एक मास्टरमाइंड के पास की गयी. मामले को समझने के बाद उसने हामी भर दी. पूरी जमीन की छोटे-छोटे हिस्से में प्लॉटिंग करने का निर्णय लिया गया.
चर्चा है कि जिस प्लॉट पर पिछले कई वर्षों से कोई निर्माण नहीं हो रहा था, उसके एक हिस्से में निर्माण तक शुरू हो गया. सृजन के मास्टरमाइंड चाह रहे थे कि इस जमीन पर करोड़ों के धन लगाकर अरबों कमाया जाये. तमाम तैयारी करने के बाद इसे बेचने की कवायद शुरू कर दी गयी. लेकिन जिस मंसूबे से यह योजना बनायी गयी थी, उस पर पानी फिर गया. वैसे तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के प्राणवती लेन में मनोरमा देवी के घर जाने की गली ही कई सवाल खड़े करती है. इसी घर में मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया रहा करते थे. फिलहाल दोनों फरार हैं. प्राणवती लेन की हर गली के नुक्कड़ पर एक बोर्ड लगा है, जिसमें नीचे में लाल अक्षर में लिखा है कुमार क्लासेज के सौजन्य से.
सृजन की पूर्व सचिव मनोरमा देवी के प्राणवती लेन स्थित घर के समीप की जमीन का है मामला
करोड़ों की जमीन के एक हिस्से में शुरू भी हो चुका था निर्माण कार्य
मामला सामने आने के बाद मंसूबे पर फिरा पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement