24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 करोड़ लोगों के स्वस्थ रहने की ईश्वर से की प्रार्थना

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचने पर अश्विनी कुमार चौबे का भाजपाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. चंपानगर पुल पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समिति के संचालक श्रवण बाजोरिया ने मंच संचालन किया. […]

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचने पर अश्विनी कुमार चौबे का भाजपाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. चंपानगर पुल पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समिति के संचालक श्रवण बाजोरिया ने मंच संचालन किया. सह संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे एवं कार्यक्रम प्रभारी नगर अध्यक्ष अभय घोष ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

समागम के दौरान सामाजिक संगठन, चिकित्सा जगत से जुड़े लोग व कार्यकर्ताओं के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. श्री चौबे ने कहा कि वह तो माटी थे जिसे जनता ने मूर्ति बनाया और प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा की. सर्वे संतु निरामया का संकल्प लेते हुए उन्होंने 125 करोड़ लोगों के स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना की. इस मौके पर मंत्री राम नारायण मंडल, एमएलसी डॉ एनके यादव, विधायक सुबोध राय, ई शैलेन्द्र, डॉ मृणाल शेखर, जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, नवगछिया अध्यक्ष विनोद मंडल,

जदयू अध्यक्ष विभूति गोस्वामी, लोजपा अध्यक्ष रविशेखर भारद्वाज, अभय वर्मन, हरिवंश मणि, दिनेश सिंह, डॉ प्रीति शेखर, श्वेता सिंह, लक्ष्मी सिंह, लीना सिंहा, देव पांडे, सुबोध सिंह, रोशन सिंह मौजूद थे. इधर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक अलतमश बिहारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का तातारपुर चौक पर स्वागत किया गया. कैफी जुबैर, मो अफाक राजू, मौलाना जसीउद्दीन वारसी आदि मौजूद थे.

एम्स स्थापित करने की मांग. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव संजीव कुमार लालू शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से भागलपुर में एम्स की स्थापना करवाने की मांग की है. उन्होंने मायागंज अस्पताल में उच्च स्तर की मशीनरी और गुणवत्ता पूर्ण मेडिकल सुविधा मिलने की उम्मीद जतायी है.
नयी पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना अब देश में
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बतौर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने 0 से 16 साल तक के बालक व बालिकाओं के लिए नयी पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना शुरू की थी. अब देश में इस योजना पर काम शुरू होने वाला है. मंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे चौबे सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. बकौल चौबे इस संबंध में प्रधानमंत्री से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य व देश स्तर पर गरीब व निर्धन बच्चों की बेहतर सेहत के लिए एक फंड बनाने पर भी विचार हो रहा है.
नशा मुक्त होगा कैंपस. देश के सभी स्कूल-कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के कैंपस को नशा मुक्त बनाने का भी अभियान चलाया जायेगा. उनके मुताबिक अभी देश में स्वच्छता का पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छ तन से ही नहीं मन से भी होना होगा. स्वास्थ्य विभाग भी स्वच्छता को अपनाएं.
2019 तक योजनाओं को धरातल पर उतारने का टास्क. मंत्री ने कहा कि अब सरकार स्वास्थ्य सुविधा को लेकर नयी घोषणा नहीं करेगी बल्कि पुरानी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा. 2019 तक सभी कार्य पूरा करने का टास्क है. उन्होंने कहा कि सेहत बजट में इस बार 30 फीसदी इजाफा भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें