भागलपुर : न्यायिक हिरासत में कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल की मौत को लेकर प्रशासनिक जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है. नियमित डायलिसिस नहीं से मौत होने के बिंदु पर मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की थी, उसको लेकर जांच टीम को कोई प्रमाण नहीं मिल सका है.
यहां तक की परिजन ने भी मरने से पहले विभिन्न जगहों पर महेश मंडल के कराये गये इलाज की पर्ची में भी डायलिसिस पर होने का कोई जिक्र नहीं है. परिजन भी डायलिसिस की जरूरत होने को लेकर कोई डॉक्टर का कागजात दे नहीं सकी. बता दें कि जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने न्यायिक हिरासत में नाजिर महेश मंडल की मौत को लेकर प्रशासनिक जांच करा रही है. जांच का जिम्मा वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम की टीम को दिया गया है.