35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम बनेगी वेबसाइट

जिला विधिज्ञ संघ. वेबसाइट व मोबाइप एप की लांचिंग वेबसाइट व मोबाइल एप पर जल्द बढ़ायी जायेगी सुविधाएं भागलपुर : जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने शनिवार को विधिज्ञ संघ की वेबसाइट व मोबाइल एप की लांचिंग की. उन्होंने कहा कि यह सूचनाओं के आदान-प्रदान करने का माध्यम बनेगा. संघ का यह एक बेहतरीन प्रयास […]

जिला विधिज्ञ संघ. वेबसाइट व मोबाइप एप की लांचिंग

वेबसाइट व मोबाइल एप पर जल्द बढ़ायी जायेगी सुविधाएं
भागलपुर : जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने शनिवार को विधिज्ञ संघ की वेबसाइट व मोबाइल एप की लांचिंग की. उन्होंने कहा कि यह सूचनाओं के आदान-प्रदान करने का माध्यम बनेगा. संघ का यह एक बेहतरीन प्रयास है और सभी सदस्यों को काफी फायदा होगा. ई-कोर्ट के दूसरे फेज के तहत व्यवहार न्यायालय के भी काम ऑनलाइन हो रहे हैं. संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल व महासचिव संजय मोदी के प्रयास की सराहना करते हुए सदस्यों को उक्त तकनीक का लाभ लेने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को वेबसाइट व मोबाइल एप के प्रयोग को लेकर साप्ताहिक ओरियेंटेंशन करना चाहिए. वेबसाइट तैयार करनेवाले तकनीकी टीम को सलाह दी कि वह वेबसाइट के क्रियान्वयन को तीव्र करें. उन्होंने कहा कि ई-कोर्ट के फेज दो में सामान्य लोगों के लिए कियोस्क होगा, जहां सभी प्रकार की सूचनाएं रहेंगी. अब तक डीबीए का हार्ड फेस देखा है, अब सॉफ्ट फेस देखेंगे. मौके पर विधिज्ञ संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, महासचिव संजय कुमार मोदी, वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण पाण्डेय, जवाहर प्रसाद, ओम प्रकाश वर्णवाल, रामनिवास छपोलिका, मुरली मनोहर, अजय मिश्र, मजहरूल हक, मो सारीक, कपिल कुमार, अनामिका रंजन के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.
यह है वेबासाइट की विशेषता
सभी अधिवक्ताओं का अपना प्रोफाइल व संपर्क सूत्र होगा.
अधिवक्ता अपने प्राेफाइल को अपडेट (संपर्क सूत्र व पता)
कर सकेंगे.
डीबीए कार्यकारिणी तक अधिवक्ता अपनी शिकायत गोपनीयता के साथ दे सकेंगे.
प्रत्येक दिन रात आठ बजे से नौ बजे के बीच उस दिन का केस का स्कैन कॉज लिस्ट अपलोड होगा.
भविष्य में विशेषज्ञता के आधार पर अधिवक्ताओं का प्रोफाइल वर्गीकरण होगा, इससे आम लोगों के लिए केस की पैरवी को लेकर अधिवक्ता का चयन आसान हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें